हरियाणा के फरीदाबाद में छह जून को कैंची से गोदकर एक युवक की हत्या के मामले में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि छह जून की रात कुरैशीपुर निवासी मोहम्मद कैफ (21)की कैंची से गोदकर हत्या कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में कुरैशीपुर के ही रहने वाले शाकिब और साजिद नामक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि वारदात की रात कैफ मस्जिद के पास गया था जहां पर शाकिब की किराने की दुकान पर आरोपी बैठे थे और उनकी पीड़ित से पुरानी रंजिश थी।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों ने कैफ को बुलाया जिसके बाद उनका विवाद हुआ। इस दौरान गुस्से में आकर शाकिब ने तमंचे से गोली चला दी जिसके छर्रे कैफ को लगे। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने कैफ पर कैंची से भी हमला किया। घटना की सूचना पाकर कैफ के पिता मौके पर पहुंचे और बेटे को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पीड़ित पक्ष की शिकायत पर धौज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई और अपराध शाखा ने शाकिब को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि शाकिब की निशानदेही पर दूसरे आरोपी साजिद को लदियापुर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल की गई कैंची व देसी कट्टा बरामद किया गया है। फरार चल रहे अन्य आरोपियो की तलाश की जा रही है।