The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमहरियाणा

रोहतक में तेज आवाज में बात करने पर पिटाई,ऊपरी मंजिल पर बैठे लोगों ने लड़के बुलाए, दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे, 2 घायल

( गगन थिंद ) रोहतक में ऊपरी मंजिल पर रह रहे लोगों ने निचली मंजिल के दो दोस्तों की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। आरोपी युवकों ने ऊंची आवाज में बात करने पर दोनों की पिटाई की। आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए बाहर से करीब एक दर्जन गुंडे बुलाए थे। पुलिस ने मामले की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।

रोहतक के गांव बलियाणा निवासी जोगिंद्र ने IMT थाना में दी शिकायत में बताया कि वह 5 जनवरी को अपने दोस्त सेक्टर-3 निवासी गौरव के साथ गांव खरावड़ निवासी दोस्त दिपांशु के पास गए थे। जो रोहतक के मस्तनगर में रहता है। दोनों दोस्त बातचीत कर रहे थे।

इसी दौरान प्रथम तल पर रहने वाले व्यक्ति ने आकर कहा कि तेज आवाज आ रही है। इस पर दोनों पक्षों में बहस हो गई। जिसके बाद तैश में आकर आरोपी ने गली में पड़ी ईंट उठाकर उन्हें मार दी। चोट लगने के कारण जोगिंद्र घायल हो गया। वहीं बचने के लिए उन्होंने कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर दिया।

1 दर्जन लोगों ने किया हमला

उसने बताया कि कुछ देर बाद 2 स्कॉर्पियो में 10-12 लोग आए। उनके हाथों में डंडे थे। वे गली में खड़े होकर गाली-गलौज करने लगे। आरोपियों ने ईंट मारकर दरवाजा तोड़ दिया। वे कमरे में घुस गए और जोगिंदर और उसके दोस्त गौरव को डंडों से पीटना शुरू कर दिया।

उन्होंने उस पर हमला कर दिया और अधमरा और लहूलुहान हालत में उसे धमकाते हुए भाग गए। इस घटना में वह घायल हो गया। जिसके बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related posts

रोहतक में बारहवीं तक की कक्षाएं होंगी ऑनलाइन। स्कूल हुए बंद

The Haryana

पानीपत में पुलिस और बदमाशो की आपसी मुठभेड़ में पुलिसकर्मी को लगी गोली

The Haryana

शंभू बॉर्डर खोलने पर सुप्रीम कोर्ट में कल होगी सुनवाई, किसान नेता डल्लेवाल के अनशन का 22वां दिन, मेडिकल रिपोर्ट तलब

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!