( सुनील ) कलायत स्थित एक गोदाम से सरसों चोरी करने के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे वांछित आरोपी बलंभा जिला रोहतक निवासी सत्यवान को प्रोडक्शन वारंट पर लिया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कलायत निवासी श्यामलाल की शिकायत के अनुसार उसके सरसों के गोदाम से 26 जनवरी की रात को अज्ञात व्यक्ति करीब 180 बैग सरसों चोरी करके ले गया था। मामले में पुलिस पहले ही छह आरोपियों को काबू कर चुकी है। आरोपी सत्यवान इससे पूर्व चोरी के किसी अन्य मामले में राजस्थान जेल में बंद था, जिसकी उक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए थे। आरोपी का तीन दिन पुलिस रिमांड हासिल किया है।
previous post