नेशनल हाइवे 152 डी चंदलाना पुल के नीचे करनाल-पटियाला हाइवे पर रविवार दोपहर के समय कट्टे के बल पर तीन लुटेरे चालक से कार लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई। सूचना मिलते ही ढांड थाना प्रभारी शिव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। पुलिस आरोपियों का सुराग लगा रही है।
गाड़ी के मालिक कुरुक्षेत्र निवासी सेक्टर पांच पंकज ने बताया कि वह राइस मिल में मशीनें लगाने का काम करता है। साकरा में एक व्यक्ति की ओर से राइस मिल लगाया जा रहा है। वहां आज उसकी बैठक थी। वह कुरुक्षेत्र से अपने चालक गुलशन के साथ दोपहर के समय नेशनल हाइवे 152 डी के पास पहुंचा। कैथल से उसका दोस्त भी बैठक के लिए 152 डी के पास पहुंच गया।
चालक को गाड़ी के पास छोड़कर दोस्त की गाड़ी से साकरा के लिए निकल गए। लगभग डेढ़ घंटे बाद चालक गुलशन का फोन आया कि गाड़ी लूट ली गई है। वह और उसका दोस्त कुछ ही समय बाद वहां पहुंचे तो चालक ने बताया कि तीन युवक बाइक पर सवार होकर आए थे। कुछ देर तो वो दूरी पर खड़े होकर देखते रहे। फिर उन्होंने आकर पूछा कि यहां क्या कर रहे हो।
उसने कहा कि अपने मालिक का इंतजार कर रहा है। इतने में एक ने आरोपी पेट पर कट्टा लगा दिया और गाड़ी में ले जाकर सीट पर डाल दिया। उसने मोबाइल भी छीन लिया और गाड़ी चालू करके ढांड की ओर चलते समय मुझे और मेरा मोबाइल सड़क किनारे फेंक कर गाड़ी लेकर फरार हो गए।
ढांड थाना प्रभारी शिव कुमार ने बताया कि नेशनल हाइवे 152 डी चंदलाना के पास गाड़ी लूटे जाने की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचें। चालक से घटना की जानकारी ली है। 152डी टोल व चंदलाना गुरुद्वारा में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। सीआईए की टीमें भी जांच में जुटी है। यदि चालक लूट के बाद शोर मचाता तो टोल व आसपास के लोग सहायता करते और लटेरों को पकडऩे में कामयाबी मिल सकती थी। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज करेगी।