The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमचंडीगढ़जींद समाचारदेश/विदेशनई दिल्लीहरियाणा

चरित्र पर शक को लेकर पेट में चाकू घोंप कर पत्नी को उतारा मौत के घाट, मृतक की बेटी की शिकायत पर आरोपी पिता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

मृतका रेनू का फाइल फोटो

कैथल (ऋचा धीमान ) नगर की कर्ण बिहार कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने चरित्र पर संदेह को लेकर अपनी पत्नी की छाती में चाकू घोंप कर हत्या कर दी। शहर थाना पुलिस ने मृतका की बेटी रीना की शिकायत पर पिता के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। मृतका 35 वर्षीय रेणू दो साल से कर्ण बिहार कॉलोनी में रह रही है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। प्राप्त जानकारी के अलुसार रविवार की रात को आरोपी ने पहले परिवार के बाकी सदस्यों को कमरे में बंद किया। इसके बाद वारदात को अंजाम दिया। महिला को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका की बेटी रीना ने शिकायत में बताया कि वह पांच बहनें व एक भाई है। पिछले करीब दो साल से कैथल में रहकर मेहनत मजदूरी का काम करते हैं। उसका पिता रामनारायण डेढ़ महीना पहले ही 9 जुलाई को घर वापस आया था। रविवार की रात साढ़े 10 बजे पूरा परिवार खाना खाकर सो गया था। रात में उसकी मां रेणू देवी बाथरूम जाने के लिए उठी थी। वह जैसे ही बाथरूम से बाहर निकली, उसका पिता रामनारायण अपने हाथ में चाकू लिए हुए खड़ा था। आरोपी पिता ने उसकी मां की बाजू व पेट में चाकू मार कर घायल कर दिया। घटना से पहले आरोपी ने उनका दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था। उसकी मां ने साहस कर उस समय दरवाजा खोल दिया। वह खून से लथपथ थी। उसकी मां ने उसे बताया कि आपके पिता उसके चरित्र पर शक करते है। इसलिए उसने उसके पेट में चाकू घोंप दिया है। तभी उसने कॉलोनी में ही रह रही अपनी मौसी मीनू देवी को सूचना दी। मीनू देवी व अन्य लोगों की मदद से किसी तरह उन्होंने उसकी मां को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान रेणू की मौत हो गई। पुलिस भी सूचना के बाद मौका स्थल पर पहुंची।

मृतका की बेटी रीना ने बताया की घर में मम्मी-पापा का लड़ाई-झगड़ा होता रहता था। झगड़े के कारण मेरी मम्मी को बाजू और शरीर पर कई जगह चाकी मारा हुआ था। मेरा पापा मेरी मम्मी के चरित्र पर संदेह करता था। मेरे दादा की जो देखने गया था तो इतवार को आया और मम्मी को मार दिया। अब इतवार को कोई लड़ाई झगड़ा नई हुआ था बस तुरंत चाक़ू मार दिया।

जांच अधिकारी बिलासा राम ने बताया कि मृतका की बेटी रीना की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। उसने बताया की उसका पिता अपनी पत्नी रेनू के चरित्र पर शक करता था। जिसको लेकर उसको चोटें मार दी जिसकी मौत हो गई। आरोपी अभी फरार है। पुलिस जांच में जुट है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related posts

12वीं के स्टूडेंट से मारपीट, स्कूल जाते 8 लोगों के किया हमला, जान से मारने की धमकी

The Haryana

CM सैनी का हरियाणा धन्यवाद दौरा आज कैथल में, पूंडरी को तहसील बनाने की उम्मीद

The Haryana

शंभू बॉर्डर अभी नहीं खुलेगा, SC ने कमेटी बनाई, शंभू बॉर्डर खोलने के लिए 2 मीटिंग विफल रहीं, कहा- मुद्दों का राजनीतिकरण न हो

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!