The Haryana
All Newsकैथल समाचारवायरलसीवनहरियाणाहादसा

छोटी दीपावली की रात कैथल के सीवन कस्बे में एक दुकान में लगी आग, 20 लाख से अधिक का नुकसान, बार बार इसी दुकान में हो रही वारदात

(गौरव धीमान) दिपावली के दिन कैथल के सीवन कस्बे के एक जरनल स्टोर में लगी आग, उसी वक्त दुकान का सामान जलकर रख हो गया। वही दुकानदार ने बताया की 20 लाख का नुकसान हुआ है।आग लगने की वजह का अभी तक कोई कारण सामने नही आया। दुकानदार के भाई ओमप्रकाश ने बताया कि इससे पहले भी उनकी दुकान में दो बार आग लग चुकी है और दो ही बार चोरी भी हुई है। अब तीसरी बार आग लगी है।

देर रात 11 बजे लगी आग 

घटना रात 11 बजे की बताई जा रही है। दुकानदार अपना काम निपटा घर जा चुका था, तभी पड़ोस के एक युवक ने उसकी दुकान में आग लगी देखी। जिसने तुरंत दुकानदार मलिक को फोन कर इसकी सूचना दी, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

दो मंजिला है दुकान

दुकानदार के भतीजे भूपेंद्र मिड्‌ढ़ा ने बताया कि उसके चाचा लवली की लवली जरनल स्टोर के नाम से दो मंजिला दुकान है। आगजनी पहले दुकान के फर्स्ट फ्लोर पर हुई, उसके बाद नीचे फैल गई। ऊपरी हिस्से में आग से पूरा सामान जलाकर राख हो गया, जबकि नीचे वाले हिस्से में कुछ सामान बच गया है।

पहले दो बार हो चुकी चोरी 

भूपेंद्र ने बताया कि इस घटना से पहले उनकी दुकान में दो बार चोरी हो चुके हैं। जिसमें चोरों ने लाखों रुपयों का सामान व नकदी चुराई थी। उन्होंने इस घटना की सूचना पुलिस को दी थी, परंतु दोनों मामलों में पुलिस आज तक किसी भी चोर को नहीं पकड़ पाई।वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि लवली जरनल स्टोर के आसपास काफी दुकान हैं। जिनमें आज तक किसी में भी चोरी या आगजनी की घटना नहीं हुई। लेकिन हर बार उनकी दुकान में ही बार-बार ये घटनाएं होने से कहीं ना कहीं संदेह पैदा करता है कि वारदात को किसी ना किसी व्यक्ति द्वारा अंजाम दिया जा रहा है।

Related posts

बठिंडा में पेट्रोल पंप को लूटने की कोशिश: सेल्समैन को दी गोली मारने की धमकी

The Haryana

कांग्रेस विधायक रघुबीर कादियान होंगे प्रोटेम स्पीकर, विधायकों को शपथ दिलाएंगे

The Haryana

अभय ने साधा नैना-दुष्यंत पर निशाना; बोले-ये केवल वोट की राजनीति वाले लोग, जजपा का भाजपा में विलय जल्द

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!