The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीमनोरंजनवायरलहरियाणवी सिनेमाहरियाणा

‘जिगरा’ की रिलीज पर कंगना ने कसा करण-आलिया पर तंज:बोलीं- ‘जब आप कोई वुमन सेंट्रिक फिल्म बर्बाद करते हैं तो आपकी भी नहीं चलती’

( गगन थिंद ) एक्ट्रेस कंगना रनोट ने आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ के रिलीज होने पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में कंगना ने वुमन सेंट्रिक सिनेमा के पतन पर बात की है। एक्ट्रेस ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, ‘जब आप किसी वुमन सेंट्रिक फिल्म को बर्बाद करते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि वो चले ना, तो वो नहीं चलतीं.. फिर भले ही उसे आप क्यों ना बनाएं। फिर से पढ़ें.. शुक्रिया।’

बिना नाम लिए करण जौहर पर लगाए आरोप

कंगना ने भले ही इस पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया पर माना जा रहा है कि उनका निशाना करण जौहर, आलिया भट्ट और उनकी फिल्म ‘जिगरा’ पर है। इस पोस्ट के जरिए कंगना ने यह आरोप भी लगाए हैं कि ‘थलाइवी’, ‘धाकड़’ और ‘तेजस’ जैसी उनकी वुमन सेंट्रिक फिल्में भी करण जौहर की वजह से नहीं चलीं।

‘जिगरा’ ने पहले दिन कमाए 4.25 करोड़

आलिया और वेदांग रैना स्टारर ‘जिगरा’ 11 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई है। 90 करोड़ में बनी इस फिल्म ने पहले दिन 4 करोड़ 25 लाख रुपए का बिजनेस किया है। इसे करण जौहर और आलिया भट्ट ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।

फ्लॉप रहीं कंगना की पिछली 3 फिल्में

इससे पहले रिलीज हुईं कंगना की तीन वुमन सेंट्रिक फिल्में ‘थलाइवी’, ‘धाकड़’ और ‘तेजस’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थीं। ‘थलाइवी’ ने लाइफटाइम 1.46 करोड़, ‘धाकड़’ ने मात्र 5 लाख और ‘तेजस’ ने 4 करोड़ 14 लाख रुपए कलेक्शन किया था।

 

Related posts

आज होगा मृतक किसान धर्मपाल का पोस्टमार्टम; गांव में नहीं जला चूल्हा, महापंचायत लेंगी कोई बड़ा फैसला

The Haryana

महिला की मिली गली-सड़ी लाश: बहादुरगढ़ के नया गांव के खेत में दुर्गंध से चला पता

The Haryana

श्री अकाल तख्त पर पांच सिंह साहिबान की बैठक आज: आ सकते हैं कई बड़े आदेश

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!