The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमचंडीगढ़जींद समाचारदेश/विदेशनई दिल्लीनौकरियांपंजाबहरियाणा

जिला बार एसोसिएशन अंबाला की राज्यव्यापी काल पर कैथल के वकीलों ने भी रखा कामकाज ठप

कैथल बार एसोसिएशन के सदस्य हड़ताल पर
अंबाला के एक वकील के साथ पुलिस कर्मी द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने और पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही ना किए जाने के विरोध में आज हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के वकील हड़ताल पर हैं

कैथल (ऋचा धीमान ) जिला बार एसोसिएशन अंबाला की राज्यव्यापी काल पर शुक्रवार को कैथल के वकीलों ने भी कामकाज ठप रखा। वकीलों ने अदालतों में कोई कामकाज नहीं किया जिससे दूर-दूर से आए मुवक्किलों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बार एसोसिएशन की ओर से हर अदालत के बाहर प्रॉक्सी काउंसल नियुक्त किए गए थे जो आज के केसों में तारीख ले रहे थे। आज बार कंपलेक्स और चेंबर कंपलेक्स के बाहर सन्नाटा छाया रहा। बता दें कि अंबाला के एक वकील के साथ पुलिस कर्मी द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने और पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही ना किए जाने के विरोध में आज हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के वकील हड़ताल पर हैं। दिनोंदिन बढ़ रही पुलिस की बदसलूकी के चलते वकीलों में खासा रोष है। जिला बार एसोसिएशन कैथल के प्रधान रविंद्र तवर ने कहा कि इस मामले में वे अंबाला के वकीलों के साथ है। उन्होंने कहा कि पुलिस की ज्यादती बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि जरूरत पड़ी तो वे आगे भी कामकाज ठप रख सकते हैं। उन्होंने अंबाला पुलिस से मांग की कि दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया जाए। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के उपप्रधान संजीव बतान, सचिव करण कालड़ा, मीडिया कोऑर्डिनेटर प्रदीप हरित, उप सचिव सुनीता मलिक, कोषाध्यक्ष संजीव सैनी सहित एडवोकेट्स पूर्व प्रधान नफे सिंह बेरवाल, पूर्व सचिव सचिव मनीष राठी, शिवकुमार शर्मा, गौरव जैन, पुष्पिंदर, नंद कुमार म्योली, सतीश सिंघल, अशोक तंवर आदि उपस्थित थे।

Related posts

31 जनवरी को विश्वासघात दिवस मनाएंगे किसान, मिशन यूपी के तहत भी करेंगे प्रचार

The Haryana

कैथल में चलती स्कॉर्पियो में लगी आग, युवक ने कूदकर बचाई जान

The Haryana

छुट्‌टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही निजी स्कूल बस की कैंटर से टक्कर, दूसरी सड़क से उतरी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!