स्नातक में दाखिले के लिए छात्रों का इंतजार एक बार फिर बढ़ गया है। स्नातक कक्षाओं के लिए कॉलेजों में दाखिला के लिए आवेदन हो चुके हैं। बुधवार को दाखिले के लिए लिए वरीयता सूची जारी होनी थी, लेकिन शाम सात बजे तक सूची जारी नहीं हुई। विद्यार्थी सूची में अपना नाम देखने के लिए दिनभर इंतजार करते रहे, सूची जारी नहीं हुई।
महाविद्यालयों में स्नातक कोर्सों में दाखिले के लिए वरीयता सूची बुधवार को जारी नहीं हुई। तकनीकी खामी के चलते सूची जारी नहीं होने से निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक दाखिला प्रक्रिया भी शुरू नहीं हो पाई। कॉलेजों में देर शाम तक सूची जारी होने का इंतजार होता रहा, लेकिन निदेशालय की ओर से कोई सूचना नहीं मिली। ऐसे में छात्र और कॉलेज प्रबंधन परेशान रहे। कॉलेजों में दाखिले का दौर तय कार्यक्रम के मुताबिक शुरू नहीं हो पाया।
निदेशालय की ओर से मेरिट सूची जारी नहीं होने से कॉलेजों में दाखिला प्रक्रिया वीरवार तक के लिए टाल दी गई है। इस संबंध में कई विद्यार्थियों ने बताया कि दिनभर इंतजार के बाद उनका समय खराब हो गया।
निदेशालय की ओर से 12 जुलाई को मेरिट सूची आनी थी। शाम सात बजे दो घंटे में सूची जारी होने की सूचना मिली। सर्वर डाउन होने से सूची जारी नहीं हुई।
16 जुलाई तक करा सकेंगे दाखिला
यदि वीरवार को वरीयता सूची जारी होती है तो शेड्यूल के अनुसार, विद्यार्थी 16 जुलाई तक फीस जमा कराकर दाखिला ले सकते हैं। बिना फीस जमा कराए सीट को कंफर्म नहीं माना जाएगा। इसके बाद शेड्यूल के अनुसार, दूसरा चरण शुरू होगा और 18 जुलाई को दूसरी वरीयता सूची लगेगी। यदि वीरवार को भी सूची जारी नहीं होती है तो इस शेड्यूल के एक बार फिर बदलने की संभावना है।
द्वितीय व तृतीय वर्ष में अपग्रेड का कार्य शुरू हो गया है
आरकेएसडी कॉलेज में वर्ष 2023-24 के सत्र में स्नातक कक्षाओं की दाखिला प्रक्रिया में द्वितीय एवं तृतीय वर्षों में विद्यार्थियों को उच्चतर शिक्षा विभाग के आदेशानुसार अपग्रेड करने का कार्य शुरू हो गया है। कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. सत्यबीर मैहला ने बताया कि स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में आवेदन पोर्टल भी शुरू हो गया है। अभ्यर्थी 24 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। स्नातक प्रथम वर्ष की जारी होने वाली प्रथम मेरिट लिस्ट का इंतजार किया जा रहा है। इसके आधार पर दाखिला देने के लिए मुख्य सभागार में फीस एवं दस्तावेज जांच के काउंटर की स्थापना भी कर दी गई है।