हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के कस्बा नांगल चौधरी में हथियारों से लैस बदमाशों ने पेट्रोल पंप से डेढ़ लाख रुपए की नकदी लूट ली। बदमाश काले रंग की स्कॉर्पियों में सवार होकर पहुंचे थे। बदमाशों ने इससे पहले पंप करिंदे को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, नांगल चौधरी के गांव रायमिलकपुर में निर्मल फिलिंग स्टेशन पर गुरुवार रात करीब 1:30 बजे स्कॉर्पियों में सवार होकर हथियारों से लैस चार बदमाश पहुंचे। उस समय सेल्समैन गांव लुजोता निवासी संजय ऑफिस में और बाहर चारपाई पर पंप का करिंदा गांव मुसनौता निवासी सुरेश सोया हुआ था। बदमाशों ने आते ही लाठी-डंडों से सुरेश पर हमला कर दिया।
एक बदमाश पिस्टल लेकर ऑफिस में दाखिल हुआ और सीधे संजय पर पिस्टल तान दी। ऑफिस में रखे डेढ़ लाख रुपए लेकर बदमाश कोटपुतली की ओर भाग गए। सुरेश को हमले में गंभीर चोटें आई हैं। पड़ोसी पेट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मचारियों की मदद से रात में ही वारदात की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंचीं। घायल सुरेश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं नांगल चौधरी पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।