The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़वायरलसीवनहरियाणाहादसा

बाढ़ के प्रकोप से : अंबाला में चार लोगों की मौत हुई ; एक को लगा था करंट, अलग-अलग स्थानों पर बहते मिले शव

हरियाणा भारी बारिश होने से और पहाड़ों का पानी निचले क्षेत्रों में आने काफी नुकसान हुआ है। अंबाला में पानी भरने से लोगों का जीवन अस्त-वस्त हुआ है। वहीं, अब बाढ़ से हुई मौत के मामले भी सामने आने लगे हैं।

अंबाला में बाढ़ आने के बाद नदियों का पानी जरूर कुछ कम हुआ लेकिन मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। अंबाला में बुधवार को चार मौतों के मामले सामने आए हैं। जिसमें एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत का मामला भी सामने आया। दरअसल बुधवार को अंबाला सिटी क्षेत्र में लोगों को तीन शव अलग-अलग स्थानों पर बहते हुए मिले।

एक शव की नहीं हो सकी पहचान

एक सदर थाना क्षेत्र में गांव लोबड में ग्रामीणों को 20 वर्षीय युवक शव पानी में बहते हुए मिला। युवक की पहचान सिरसा के गांव चौपटा निवासी सुशील कुमार के रूप में हुई है। इसी प्रकार अंबाला सिटी चित्र में लोगों को एक बुजुर्ग का शव दिखा। जिसकी पहचान गांव चौडमसपुर निवासी 70 वर्षीय सम्पूर्ण सिंह के रूप में हुई है। इसके साथ ही अंबाला सिटी में चौकी नंबर 1 की तरफ से लोगों को एक शव बहता दिखा, इसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।

चाचा बाल-बाल बचा

छावनी की बीड़ी फ्लोर मिल के पीछे शालीमार बाग कॉलोनी में करंट लगने से 28 वर्षीय मोंटी की मौत हो गई। उसकी दो माह पहले ही शादी हुई थी। सड़क पर जलभराव के बीच चाचा के साथ लौटते हुए समय अचानक करंट लगा था। चाचा बाल-बाल बचा और भतीजे ने तोड़ दम तोड़ दिया।

Related posts

पलवल में नकली कैस्ट्रोल इंजन ऑयल फैक्ट्री पकड़ी- करमन बॉर्डर पर 2 दुकानों पर छापेमारी के बाद हुआ खुलासा, 3 के खिलाफ केस दर्ज

The Haryana

इंडियन आर्मी अब नई वर्दी में दिखाई देगी : अमेरिका की तर्ज पर भारतीय सेना के लिए बनी नई यूनिफार्म, बाहर बिक भी नहीं पाएगी

The Haryana

Haryana DSP Murder Case: अनिल विज ने ट्वीट कर दी जानकारी, हरियाणा सरकार ने दिए न्यायिक जांच के आदेश

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!