सुबह करीब नौ बजे एक ट्रक कैथल से खनौरी की तरफ जा रहा था। जैसे ही सिरटा रोड के चौक पर पहुंचा तो यहां से गुजर रहे तार से ट्रक टकरा गया। ट्रक के तार में उलझने के कारण यह तार घर में जाकर गिरा। इसके बाद यहां पर मौजूद 45 वर्षीय महिला सतो देवी को चोटें लग गई।
कैथल में खनौरी रोड पर सोमवार सुबह के समय एक ओवरलोड ट्रक सडक़ के ऊपर से गुजर रही तार से टकराया। इस हादसे में बाद तार गिरकर एक घर में गिरी। गनीमत यह रही कि उस समय तुरंत ही बिजली बंद हो गई। वहीं, तार की चपेट में आने से महिला घायल हो गई। जबकि सडक़ में साइड में ही ट्रांसफार्मर गिर गया। इस घटना के बाद मौके पर ही बिजली गिनम के एसडीओ संदीप टांक मौके पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यदि बिजली न जाती तो महिला की जान पर भी बन सकती थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
सुबह करीब नौ बजे एक ट्रक कैथल से खनौरी की तरफ जा रहा था। जैसे ही सिरटा रोड के चौक पर पहुंचा तो यहां से गुजर रहे तार से ट्रक टकरा गया। ट्रक के तार में उलझने के कारण यह तार घर में जाकर गिरा। इसके बाद यहां पर मौजूद 45 वर्षीय महिला सतो देवी को चोटें लग गई। महिला को जिला नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया।
जांच अधिकारी के अनुसार
एसडीओ संदीप टांक ने बताया कि इस घटना के बाद वे मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान यहां पर पहले से ही बिजली बंद थी। इसके बाद अन्य कॉलोनियों की बिजली को भी बंद करवाया। इसके बाद तार को ठीक करवाया। एक ही महिला को चोट लगी है।