The Haryana
कैथल समाचारक्राइमखेत-खलिहानचरखी दादरी समाचारजींद समाचारवायरलहरियाणा

जींद में 2 व 4 कनाल के खेत में धान के अवशेष में लगाई आग, 2 आरोपी किसनो पर केस दर्ज

(गौरव धीमान) हरियाणा के जींद में जुलाना क्षेत्र में धान की पराली जलाने की घटनाएं रुक नहीं रही हैं। पुलिस ने दो किसानों के खिलाफ पराली जलाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। खेतों में आग की लोकेशन मिलने के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची थी। बाद में जुलाना थाना पुलिस को किसानों के खिलाफ शिकायत दी गई।

पराली जलाते हुए पाया गया कोई किसान तो होगी कड़ी करवाई 

पुलिस ने बीबीपुर गांव निवासी सतीश और बहबलपुर गांव निवासी राजा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जुलाना क्षेत्र में पराली जलाने की घटनाएं घटने का नाम नही ले रही हैं हालांकि कृषि विभाग भी किसानों के साथ सख्ती से पेश आ रहा है। जुलाना क्षेत्र में पराली जलाने से प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। सरकार ने भी सख्त हिदायत दी है कि कोई भी किसान अगर पराली जलाते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

6 कनाल खेत में पराली जली हुई पाई गई 

जुलाना क्षेत्र में हरसेक से लोकेशन मिलने पर किसानों पर विभाग द्वारा दो ओर किसानों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। कृषि विभाग के सुपरवाइज़र अनिल कुमार ने बताया कि बराड़ खेड़ा गांव में पराली जलाने की लोकेशन मिली थी। मौके पर जाकर मुआयना किया गया तो बीबीपुर गांव निवासी सतीश की 2 कनाल और बहबलपुर गांव निवासी राजा के खेत में 4 कनाल की पराली जली हुई पाई गई। पुलिस ने प्रदूषण फैलाने और सरकार के आदेशों की अवमानना करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी किसानों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related posts

पलवल में नाबालिगा से जंगल में सामूहिक दुष्कर्म:घर से नशीला पदार्थ सुंघा कर किया था अपहरण

The Haryana

पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बड़ा बयान: इस दिन आएगी JJP के उम्मीदवारों की लिस्ट, युवाओं को टिकट देने पर जोर

The Haryana

आढ़तियों को लाइसेंस रिन्यू करवाने के लिए सरकार चार महीने का समय दिया और शर्त भी लागु की

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!