हरियाणा के फतेहाबाद में पंचायती राज मंत्री देवेंद्र बबली ने कहा है कि 10 मई को नगर निकाय केस में कोर्ट का फैसला आ जाता है, तो पंचायत एवं निकाय दोनों के चुनाव एक साथ ही करवाए जाएंगें। इससे पहले सीएम मनोहर लाल भी प्रदेश में जल्द पंचायत चुनाव कराने की बात कह चुके हैं। अब बबली ने कहा कि दोनों चुनाव में 10-15 दिन का ही अंतर रहेगा।
चुनाव की तैयारी शुरू
देवेंद्र बबली गुरुवार को फतेहाबाद के सरकारी स्कूलों में 10वीं से 12वीं कक्षा तक के बच्चों को टैबलेट वितरण समारोह में भाग लेने आए थे। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बच्चों को टैबलेट बांटे। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर हाई कोर्ट से इजाजत मिल गई है। सरकार ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। पंचायत चुनाव जल्द से जल्द करवाने का प्रयास किया जाएगा।
चुनाव में देरी का इरादा नहीं
मंत्री ने कहा कि नगर निकाय चुनाव को लेकर कोर्ट में केस चल रहा है। अगली सुनवाई 10 मई को है, ऐसे में यदि 10 को इसमें भी फैसला आ जाता है, तो दोनों चुनाव जल्द ही एक साथ करवा दिए जएंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव देरी से करने का सरकार का कोई इरादा नहीं है। पंचायत स्वयं एक इकाई है और गांवों के विकास के लिए पंचायत का होना जरूरी है।
इस कारण लटके चुनाव
प्रदेश में 23 फरवरी 2021 में पंचायतों का कार्यकाल खत्म हो गया था। सरकार ने पंचायती चुनावों को लेकर नए नियम लागू किए थे, जिसके तहत महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया था। साथ ही ओबीसी के लिए 8 प्रतिशत सीटें निर्धारित की गई थी।जिसके बाद गुरुग्राम के एक व्यक्ति द्वारा हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई थी