जुंडला। दादूपुर रोड़ान गांव की पंचायत ने अपने गांव में अंतरराष्ट्रीय राइफल शूटिंग रेंज के लिए सहमति दे दी है। 20 जुलाई को बैठक कर सभी पंचों और सरपंच ने विचार विमर्श कर कहा कि गांव के बेटे कपिल देव ने 25 व 50 मीटर राइफल शूटिंग रेंज बनवाने की जो मांग रखी है वह आने वाले समय में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए फायदेमंद साबित होगी।
पंचायत ने इसके लिए गांव के महिला कॉलेज के सामने पंचायत की शामलाती करीब छह एकड़ भूमि देने का फैसला लिया है। जमीन के नंबरों को भी दर्शाया गया है ताकि किसी प्रकार की परेशानी न हो। गांव के बेटे कपिल देव ने सभी दस्तावेजों को जिला खेल विभाग कार्यालय में जमा करवा दिए हैं। वहां से सत्यापित होने के बाद उन्हें पंचकूला मुख्यालय भेजा जाएगा।शूटर कपिल देव ने इंटरनेशनल राइफल शूटिंग रेंज बनाने का बीड़ा उठाया है। इसके लिए उन्होंने सीएम मनोहर लाल को अपने गांव में 25 व 50 मीटर की राइफल शूटिंग रेंज बनवाने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में एक भी 25 व 50 मीटर की राइफल शूटिंंग रेंज नहीं है। इसके लिए जिले के खिलाड़ियों को दिल्ली व चंडीगढ़ जाना पड़ता है। अंतरराष्ट्रीय शूटिंग रेंज बनने से जिले के साथ-साथ आसपास के जिलों के शूटरों को भी लाभ मिलेगा।
गांव में अंतरराष्ट्रीय शूटिंग रेंज बनने से गांव के बच्चों के साथ अन्य शूटिंग खिलाड़ियों को भी लाभ मिलेगा। बच्चों के बेहतर भविष्य को ध्यान में रखकर ही पंचायत की ओर से सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया है। गांव के बेटे ने जो पहल की है वह सराहनीय है।