The Haryana
All Newsकरनाल समाचारक्राइमचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीहरियाणा

करनाल में फायरिंग से दहशत: बेडरूम की दीवार में लगी गोली, परिवार ने रंजिश से किया इनकार

( गगन थिंद )  करनाल की विकास कॉलोनी मे  घर में फायरिंग की घटना से सनसनी फैल गई। गोली तीन दरवाजों को चीरती हुई बेडरूम की दीवार में जा लगी। अचानक हुई फायरिंग से  पूरे मोहल्ले में दहशत फैल गई। गोली किसने चलाई और किस रंजिश के चलते चलाई, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस, सीआईए और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रंजन अपने बच्चे के साथ खड़ा था

करनाल की विकास कॉलोनी में रात करीब 10 बजे रंजन ठाकुर अपने घर पर था। रंजन ठाकुर अपने बच्चे के साथ घर के अंदर वाले दरवाजे के पास खड़ा था, तभी अचानक एक गोली घर के बाहरी दरवाजे की छत से होते हुए उसके सामने से गुजरी और बेडरूम की दीवार पर जा लगी। घटना के बाद परिवार के लोगों में हड़कंप मच गया और मौके से गोली का खोल भी बरामद हुआ। रंजन समझ नहीं पाया कि आखिर हुआ क्या है? कोई उसे मारना चाहता था, इसीलिए फायरिंग की गई।

हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं

रंजन ने बताया कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। वह दरवाजे के पास खड़ा था और अचानक एक गोली आई और दरवाजे को चीरती हुई बेडरूम की दीवार पर जा लगी। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी। वरना किसी की जान जा सकती थी या कोई घायल हो सकता था।

रातभर इलाके में रहा खौफ का माहौल

घटना के बाद पूरे विकास कॉलोनी क्षेत्र में खौफ का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोग इस घटना से चिंतित हैं और पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस की प्राथमिक जांच में पुलिस को इस हमले के पीछे किसी रंजिश या दुश्मनी का शक है, लेकिन अभी तक हमलावर की पहचान नहीं हो सकी है।

मौके पर पहुंची पुलिस और FSL टीम ने की जांच

रंजन ठाकुर ने घटना के तुरंत बाद पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल कर जानकारी दी। जिसके बाद इलाके के डीएसपी सोनू नरवाल, सीआईए और लोकल थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस का कहना है कि हमले के पीछे की वजहों का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। सेक्टर 32,33 थाना के जांच अधिकारी सुलतान सिंह ने बताया कि विकास कालोनी में एक घर में गोली चलने की शिकायत मिली है। परिवार की किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है और न ही कोई रंजिश बताई जा रही है। गोली चलाने वाले का अभी तक पता नहीं चल पाया है। शिकायत के आधार पर अज्ञात हमलावर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

 

Related posts

हिसार-रोहतक रूट पर ट्रेन सेवाओं में बड़ा बदलाव, 18 ट्रेनों पर असर, किसान एक्सप्रेस 11 दिन तक रोहतक तक चलेगी

The Haryana

फरीदाबाद में चुनाव के दिन भाजपा कार्यकर्ता को गोली मारी:बीजेपी प्रत्याशी विपुल गोयल मिलने पहुंचे; टेबल को लगाने को लेकर बहस हुई थी

The Haryana

भटक रही ओलिंपिक मेडलिस्ट की मां- जिस साक्षी मलिक ने रियो ओलिंपिक में बढ़ाई देश की शान, अब उसकी ही कद्र नहीं कर रही सरकार

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!