( गगन थिंद ) पानीपत में एसपी लोकेंद्र सिंह ने पांच SHO पर कड़ी कार्रवाई की है, जिसमें थाना प्रभारियों की लापरवाही को लेकर विभागीय जांच शुरू की गई है। एसपी ने जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए रात के समय कई थानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थानों में ड्यूटी पर लापरवाही पाए जाने पर संबंधित थाना प्रभारियों को कड़ी सजा देने के आदेश दिए।
सोमवार देर रात एसपी ने सबसे पहले जीटी रोड स्थित थाना तहसील कैंप का निरीक्षण किया, जहां थाना प्रभारी और स्टाफ की गैरहाजिरी पाई गई। इस पर एसपी ने थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए। इसके बाद एसपी ने माडल टाउन थाना का निरीक्षण किया, जहां हाजिरी रजिस्टर में स्टाफ की अनुपस्थिति मिली, और थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश शर्मा को चेतावनी दी गई।
इसके बाद एसपी ने ईआरवी का निरीक्षण किया, जहां दिन की शिफ्ट के कर्मचारी तैनात मिले और शराब का ठेका रात 12 बजे तक खुला पाया गया। इस पर थाना सेक्टर 13/17 के प्रभारी सब इंस्पेक्टर दीपक के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए।
इसके अलावा, एसपी ने शहर यातायात पुलिस में भ्रष्टाचार की शिकायत पर कड़ी कार्रवाई की। यातायात वेस्ट जोन इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रणबीर को लाइन हाजिर कर दिया गया, जबकि 15 होमगार्ड के जवानों को वापस यूनिट में भेजने और 8 एसपीओ को अन्य स्थानों पर तैनात करने के आदेश दिए गए।
अंत में, थाना सदर प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश को हटाकर एस्कॉर्ट गार्ड में तैनात कर दिया गया, क्योंकि वह रिफाइनरी क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को रोकने में नाकाम रहे थे। अब उनकी जगह इंस्पेक्टर हर नारायण को थाना प्रभारी बनाया गया है।