The Haryana
All Newsक्राइमरेवाड़ी समाचारहरियाणा

रेवाड़ी में फंदे पर लटकी मिली पटवारी की पत्नी, दंपति के बीच विवाद की बात आई सामने

हरियाणा के रेवाड़ी में एक पटवारी की पत्नी का शव उसके ससुराल में फंदे पर लटका मिला। लड़की के मायके वालों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी के गांव महेश्वरी निवासी दीपा की शादी 7 साल पहले गांव बीकानेर में पटवारी अमरचंद के साथ हुई थी। उनके एक लड़का और एक लड़की है। बताया गया है कि दोनों पति-पत्नी के बीच रात को किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। दोनों के बीच झगड़ा देर रात तक चलता रहा। इसके बाद दीपा अपने कमरे में सोने के लिए चली गई। सुबह उसका शव फांसी के फंदे से लटका मिला। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भेज दिया। सूचना मिलने के बाद डीएसपी अमित भाटिया भी मौके पर पहुंच गए।
पुलिस के समक्ष मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि अमरचंद के किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध थे, जो उसकी बेटी को मंजूर नहीं थे। इसी बात को लेकर उसकी बेटी लगातार विरोध करती थी। मृतका के पिता का आरोप है कि उसकी बेटी की हत्या की गई है। उन्हें सूचना दिए बिना ही शव को फंदे से उतार लिया गया। उसके बयान पर पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया।

Related posts

गुहला -चीका मे पंजाब रोडवेज की बस ने दो मोटरसाइकिल सवारों को मारी टक्कर ; एक की मौत हो गई

The Haryana

सरकारी नौकरी- नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में 307 पदों पर निकली भर्ती, कैंडिडेट्स के लिए 31 जनवरी है आवेदन की आखिरी तारीख

The Haryana

सीएम निवास पर फेंके ईंट-पत्थर:7 बदमाश बाइक-स्कूटी पर आए, गार्ड ने पकड़ना चाहा तो भागे

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!