The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारहरियाणा

कोरोना व ओमिक्रोन से लोग घबराये नहीं बल्कि सजग रहे :- रामचंद्र जडौल

कैथल |  हैफैड के पूर्व डायरेक्टर रामचंद्र जडौला ने कहा जिला प्रशासन के द्वारा जिला में घर-घर जाकर मरीजों को दवा व जानकारी उपलब्ध करवाई जानी चाहिए। उन्होंने जिलावासियों का आह्वान किया है कि वे कोरोना की तीसरी लहर से घबराये नहीं, बल्कि सजग रहे तथा घर-घर पहुंच रही टीम को सही जानकारी उपलब्ध करवाये। रामचंद्र जडौला ने कहा कि ओमक्रोन व कोरोना को हम सभी साझां प्रयास से हराने में कामयाबी हासिल करेंगे। इसलिए जानकारी के अभाव में किसी की जान ना जाए इसका भी हमें ध्यान रखना होगा। जिम्मेदार नागरिक का फर्ज अदा करते हुए हमें आसपास लोगों को जागरूक करना होगा मास्क का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें भीड़भाड़ वाली जगहों पर आवागमन करने से बचें और अपने और अपनों का बचाव करने के लिए हमें स्वास्थ्य मंत्रालय व स्थानीय जिला प्रशासन के द्वारा तय की गई गाइडलाइन हुए नियमों का पालन कर जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाए

बढती ठंड के प्रकोप से बच्चों और बुजुर्गों का करें बचाव
रामचंद्र जडौंला ने बताया बढ़ती सर्दी के मौसम में दिनचर्या में बदलाव करने की जरूरत है। इस मौसम में बच्चे और बुजुर्गों का खासतौर पर ध्यान रखने की जरूरत है। वही गर्म कपड़ों पहनकर बच्चों और बुजुर्गों को ठंड के बढते प्रकोप की चपेट में आने से बचाया जा सकता है। वहीं अलाव का सहारा लेंकर चर्चा व  परिचर्चा करें ताकि ‘महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा’ अवधि मे बने नियमों का भी पालन हो सके। स्थानीय प्रशासन भी रैन बसेरों में बेहतरीन व्यवस्था बनाए, ताकि कोई प्रवासी मजदूर या शहर से बाहर का व्यक्ति रैन बसेरे के अभाव में खुले आसमान में हाड़कापं ठंड में रात गुजारने को मजबूर ना हो।

Related posts

संयुक्त किसान मोर्चा कैथल ने भाकियू चढ़ूनी गुट को किया निष्कासित

The Haryana

कम नहीं हो रही BJP की मुश्किलें, अब पूर्वमंत्री बच्चन सिंह आर्य ने छोड़ी पार्टी, महम सीट पर भी बगावत

The Haryana

घर में घुसा पड़ोसी 47 हजार लेकर भागा पुलिस ने पकड़ा आरोपी; मकान मालिक बोली- सही तरह से कार्रवाई नहीं हो रही

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!