The Haryana
अंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारहरियाणा

SHO रिश्वतकांड में सड़कों पर उतरे लोग- कैथल शहर में विजिलेंस के खिलाफ प्रदर्शन कर लगाए नारे

हरियाणा के कैथल में गुरुवार को सैकड़ों लोगों ने SHO के पक्ष में विजिलेंस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। लोग हनुमान वाटिका से विजिलेंस टीम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिला सचिवालय पहुंचे। जहां पर प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से सरकार के नाम ज्ञापन भेजा जाना है। इसमें SHO को रिहा करने के साथ-साथ झूठी शिकायत देकर ब्लैकमेल करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।

ज्ञापन के लिए शहरवासी सचिवालय के मेन गेट पर डीसी प्रदीप दहिया का इंतजार कर रहे थे तो इतने में ही डीसी ने सचिवालय के पिछले गेट से चले गए। जाते समय उनसे मीडिया कर्मी ने ज्ञापन न लेने के बारे में पूछता तो ठोस जवाब नहीं दे पाए। पहले इलेक्शन मीटिंग से आने की बात कही। फिर तहसील में जांच करने की बात कही और बाद में खाना खाने जाने की बात कहते हुए गुस्से में गाड़ी में बैठकर निकले।

शहरवासी प्रमोद कंसल, पंडित जोगीराम, सतवीर थुआ, विकास रोहेड़ा, नेत्रपाल शर्मा, सुरजभान ने बताया कि करीब साढ़े 5 घंटे की पूछताछ में विजिलेंस को कुछ भी बरामद नहीं हुआ। इसके बावजूद भी SHO को साथ में ले गई। जो रिकॉर्डिंग आधार मान रही है, उसमें चांद राम ने पार्षद के चैक बाउंस वाले पैसे लाने को कहा था। शिकायतकर्ता ने पहले भी कई लोगों के खिलाफ शिकायत दी। विजिलेंस में केस दर्ज करवाया और पैसे लेकर शिकायत वापस ले ली। सेशन कोर्ट ने शिकायतकर्ता को आदतन शिकायत करने का आदि घोषित किया हुआ है। ऐसे में मामले की निष्पक्ष जांच की जाए।

बुधवार को हुआ पूरा घटनाक्रम

बता दें कि बुधवार को कैथल के चीका थाना SHO जयवीर शर्मा को विजिलेंस की टीम साढ़े 5 घंटे पूछताछ के बाद हिरासत में लेते हुए अंबाला ले गई। जहां से आज कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा। विजिलेंस को SHO जयवीर शर्मा के खिलाफ गुहला पूर्व पार्षद चांद राम ने 5 हजार रुपए रिश्वत मांगने की शिकायत दी थी। शिकायत के बाद योजना के तहत बुधवार दोपहर करीब 1:30 बजे चांद राम थाना में SHO जयवीर से मिले।

हाथ मिलाया और उन्हें बातचीत करते हुए गेट तक ले गए। जहां पर विजिलेंस ने उन्हें पकड़ लिया। इसके बाद SHO को पूछताछ के लिए एक कमरे में ले गए। SHO के पास से रिश्वत का कोई पैसा बरामद नहीं हुआ। सूचना पूरे शहर में फैल गई। शहर के लोग थाना परिसर में पहुंच गए। विजिलेंस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए धरना दे दिया। विजिलेंस टीम ने अंबाला से अन्य टीम सदस्यों व आईजी को बुला लिया। वहीं धरना-प्रदर्शन को देखते हुए एसपी कैथल लोकेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे। करीब 6 बजे विजिलेंस टीम SHO को अंबाला ले गई।

डीसी पीछे के रास्ते से निकले बाहर

जिला सचिवालय के मेन गेट पर प्रदर्शनकारी विजीलेंस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। प्रदर्शन कारियों ने डीसी के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजना था, लेकिन डीसी ने ज्ञापन लेना उचित न समझते हुए पीछे के रास्ते से निकलना मुनासिफ समझा। जब ज्ञापन न लिए जाने और पिछले दरवाजे से निकलने के बारे में डीसी प्रदीप दहिया से पूछा तो मीडिया कर्मियों पर गुस्सा होते हुए कहा कि वो खाना खाने जा रहा है। ये भी सचिवालय का दरवाजा है। वो इलेक्शन की मीटिंग से आया था। ज्ञापन लेने में कोई एतराज नहीं है।

Related posts

हरियाणा में SC आरक्षण में वर्गीकरण का फैसला लागू, सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस फ्री, CM दिल्ली रवाना

The Haryana

कलायत में 24 करोड़ के काम हुए पूरे, सवा करोड़ रुपए के जल्द लगेंगे टेंडर: राज्यमन्त्री कमलेश ढांडा

The Haryana

धान के अवशेष जलाने के अलग अलग 14 मामलों में 14 आरोपी गिरफ्तार

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!