सावन लगने के साथ ही कावड़ यात्रा शुरु हो चुकी है। इसको लेकर उत्तराखंड, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, राजस्थान से लेकर कई राज्यों ने अपने अपने स्तर पर कांवड़ियों के लिए अनेकों व्यवस्थाएं की हैं। हरियाणा के पानीपत में की गई व्यवस्थाओं पर गौर करें तो सड़कों पर पड़े गड्ढों के कारण कांवड़िए बेहाल है। हरिद्वार जाने के लिए उनको सड़क पर पड़े गड्ढों और भरे पानी को पार करना पड़ रहा है।
z सनौली रोड से 30 किलोमीटर दूर यूपी के शामली जिले के कैराना क्षेत्र तक की सड़कों का सफर का कांवड़ियों के लिए की गई व्यवस्थाओं को जांचा। सनौली रोड से लाखों की संख्या में कावड़िए गुजरते हैं। इनके लिए पानीपत क्षेत्र में की गई व्यवस्थाओं की यूपी के कैराना क्षेत्र की व्यवस्थाओं से तुलना की जाए, तो धरती-आसमान जितना फर्क दिखाई दिया। यूपी के शामली जिला एवं कैराना क्षेत्र का प्रशासन इसे एक बड़ी यात्रा मानते हुए व्यापक बंदोबस्त करता साफ तौर पर दिखाई दिया।