The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमहरियाणा

60 हजार का सामान लेकर प्लंबर और उसका रिश्तेदार फरार- अंबाला के गांव छप्परा की घटना

हरियाणा के अंबाला जिले के गांव छप्परा में काम करने के बहाने आए एक प्लंबर और उसके रिश्तेदार ने मकान मालिक से विश्वासघात कर दिया। दिन में मालिक के साथ खुद जाकर एक लाख से अधिक का समान खरीदा और उसी रात मौके का फायदा उठाकर करीब 60 हजार रुपए का समान लेकर फरार हो गए। नग्गल थाना पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

लैंटर डल चुका था, प्लंबर का काम था बाकी

गांव छप्परा निवासी सेवा सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने गांव में ही नया मकान बनवा रहा है। लैंटर डल चुका था, जिसके बाद प्लंबर का काम बाकी थी। गांव का ही सिंघ राम पुत्र अन्नत राम मिला और कहा कि उसकी मौसी का लड़का कुरुक्षेत्र के गांव शवाजगढ़ निवासी विकास उर्फ छोटू प्लंबर का अच्छा काम करता है। सिंघ राम ने विकास उर्फ छोटू को फोन करके उसके घर बुलाया और प्लंबर के काम के बारे में बातचीत हुई।

सिंघ राम ने ली थी विकास की जिम्मेदारी

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके गांव के सिंघ राम ने ही प्लंबर विकास की जिम्मेदारी ली थी। सिंघ और विकास दोनों उसे इस्माइलाबाद और अंबाला से प्लंबर का 1 लाख 10 हजार रुपए का समान दिलवा कर लाए थे।

रात को काम करने को बोला, सुबह मिले गायब

सेवा सिंह ने बताया कि प्लंबर विकास और सिंघ राम ने दिन में काम शुरू कर दिया था। दोनों ने कहा था कि रातभर काम करेंगे। वह शाम को अपने पुराने घर में चला गया। अगले दिन सुबह 7 बजे नए मकान पर आकर देखा तो सिंघ राम व प्लंबर विकास उर्फ छोटू वहां से गायब मिले। जांच करने पर पता चला कि करीब 60 हजार रुपए का समान भी चोरी करके ले गए।

नग्गल पुलिस थाना में धारा 406 के तहत केस दर्ज

नग्गल थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 406 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जांच अधिकारी एएसआई मुकेश ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Related posts

कारों की टक्कर में युवक की मौत -छोटे भाई की शादी के कार्ड बांट कर लौटते समय हादसा

The Haryana

सैनी-सैनी होरी है पुरे हिंदुस्तान मैं, कैथल में मनाया मुख्यमंत्री सैनी का जन्मदिन

The Haryana

कमलेश ढांडा की विधानसभा में मुख्यमंत्री सैनी ने की अपील…कलायत वालों एक बार फिर कमल के फूल को मज़बूत करने का काम करो

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!