कैथल, 1 जून ( ) युवा वर्ग को नशे की चपेट से बचाने के लिए इस प्रकार के धंधे में लिप्त अपराधियों पर पुलिस द्वारा एसपी मकसूद अहमद के निर्देशानुसार निरंतर रुप से शिकंजा कसा जा रहा है। जिसके दौरान ढांड पुलिस द्वारा 2 आरोपी काबू कर लिए गए। जिनके कब्जे से 6.30 ग्राम हैरोईन (चिट्टा) बरामद की गई। दोनों आरोपी बुधवार को न्यायालय में पेश किए गए, जहां से व्यापक पुछताछ के लिए आरोपी संगम का 1 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया व आरोपी रवि को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने बताया कि थाना ढांड पुलिस के एएसआई रघुबीर सिंह की टीम सांयकालीन गस्त दौरान ढांड डिडवाना मोड पर मौजुद थी। जहां पुलिस को खुफिया सुत्रों से गुप्त जानकारी मिली कि जडौला निवासी संगम व खेडी रायवाली निवासी रवि दोनों मिलकर नशीला पदार्थ हैरोईन (चिट्टा) बेचने का धंधा करते है। जो अभी ढांड जडौला वाले पुराने फाटक के पास से हैरोईन (चिट्टा) बेचने के लिए जाने वाले है। अगर तुंरत रेड की जाए तो दोनों आरोपी नशीला पदार्थ हैरोईन (चिट्टा) सहित काबू किए जा सकते है। सुचना विश्वसनीय होने के कारण पुलिस द्वारा सतर्कता व मुस्तैदी का परिचय देकर रेडिंग पार्टी का गठन करके उक्त फाटक के पास दबिश देकर संदिग्ध जडौला निवासी संगम व खेडी रायवाली निवासी रवि को काबू कर लिया गया। एसपी ने बताया कि पुलिस सुचना उपरांत मौके पर पहुंचे ढांड बीडीपीओ श्याम लाल के समक्ष जब संदिग्ध संगम व रवि की नियमानुसार कार्रवाई अंतर्गत तलाशी ली गई, तो आरोपी संगम के कब्जे में एक पोलोथिन से 6.30 ग्राम हैरोईन (चिट्टा) व आरोपी रवि के कब्जे से एक छोटा सैल वाला कांटा व पन्नी बरामद हुई। थाना ढांड में मामला दर्ज करके दोनों आरोपियों को मौके पर पहुंचे एएसआई जोगिंद्र सिंह द्वारा एनडीपीएस एक्ट तहत गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की गहन पुछताछ दौरान आरोपी संगम व रवि ने कबूल किया कि वह दोनों मिलकर नशीला पदार्थ हैरोईन चिट्टा बेचने का धंधा करते है। दोनों आरोपी बुधवार को न्यायालय में पेश किए गए, जहां से व्यापक पुछताछ के लिए आरोपी संगम का 1 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया व आरोपी रवि को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।