The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीफरीदाबाद.वायरलहरियाणाहादसा

पुलिस के ड्राइवर की होटल में अचानक मौत, ओवरडोज की आशंका, गर्लफ्रेंड से आया मिलने था

 ( गगन थिंद ) पानीपत के होटल में पुलिस के ड्राइवर की अचानक मौत हो गई। वह गर्लफ्रेंड को मिलने के लिए आया था। इस दौरान किसी चीज के ओवरडोज की आशंका जताई जा रही है। उसकी गर्लफ्रेंड का कहना है कि उसे अचानक सीने में दर्द हुआ। जिसके बाद वह खुद अस्पताल लेकर गई लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी है। मरने वाला हरियाणा कौशल रोजगार निगम  के जरिए पुलिस में ड्राइवर के पद पर भर्ती हुआ था। वह पानीपत पुलिस लाइन में एमटी विभाग में तैनात था। इस वक्त वह PCR गाड़ी चला रहा था। उसकी पत्नी भी 8 माह की गर्भवती है। मामले की जांच कर रहे ASI आशीष ने कहा कि मौत के पीछे सीने में दर्द के कारण मौत की बात सामने आई है। होटल से फुटेज व अन्य रिकॉर्ड भी लिए जाएंगे। एफएसएल से भी जांच कराई जाएगी।

गर्लफ्रेंड बोली- होटल आने के ढाई घंटे बाद हुआ सीने में दर्द

मृतक युवक की उम्र 29 साल थी। उसकी गर्लफ्रेंड ने बताया कि वह आरके पुरम कॉलोनी का रहने वाला था। रविवार की दोपहर करीब ढ़ाई बजे वह उससे मिलने जीटी रोड स्थित एक होटल में आया। जहां उसने कोई वस्तु खाई, जहां कुछ देर बाद करीब 4:45 बजे उसकी मौत हो गई। घबराई गर्लफ्रेंड ने इसकी सूचना होटल स्टाफ को दी। जिन्होंने एंबुलेंस के लिए सिविल अस्पताल को फोन किया। लेकिन गर्लफ्रेंड किसी तरह उसे निजी वाहन से तुरंत सिविल अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पिता को अस्पताल पहुंच कर पता लगा, गर्लफ्रेंड से मिलने गया था

मृतक के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह तीन बच्चों का पिता है। जिसमें यह उनका बड़ा बेटा था। रविवार की दोपहर करीब 2 बजे वह गाड़ी लेकर काम पर जाने की बात कह कर चला गया था। शाम करीब 5 बजे उसके पास कॉल आई कि उसका बेटा सिविल अस्पताल में सीरियस हालत में भर्ती है।

सूचना मिलते ही वह परिजनों के साथ मौके पर पहुंचा, जहां देखा कि वह मृत था। यहां पहुंचने पर उसे बताया गया कि वह एक महिला के साथ होटल में गया था। जहां कुछ देर बाद उसके सीने में दर्द हुआ और उसकी मौत हो गई। इसलिए शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर मौत के असली कारणों का पता लगाया जाए।

इसी गर्लफ्रेंड के चलते घर अनबन

जानकारी के अनुसार उक्त महिला के साथ मरने वाले युवक का पिछले एक साल से रिलेशन में था। जिसका पता उसकी पत्नी को लगा, तो घर में अनबन रहने लगी। इतना ही नहीं, पत्नी अपनी पांच साल की बेटी के साथ इसी वजह से अपने मायके गई हुई है। पत्नी फिलहाल 8 माह की गर्भवती है, जिसे मंगलवार को घर लौटना था।

गर्लफ्रेंड भी एक बच्चे की मां

वहीं, दूसरी ओर गर्लफ्रेंड भी एक बच्चे की मां है। जोकि अपने पति से अलग रहती है। वह शहर के जट्टू चौक की रहने वाली है। महिला ने अपने आधार कार्ड पर पति के नाम के कॉलम में इसी मरने वाले युवक का ही नाम लिखवाया हुआ है। जिसका पता परिजनों को रात को लगा।

Related posts

WhatsApp पर ChatGPT से बात करें, जानें कैसे मिलेगा मुफ्त कॉलिंग और नई सुविधाएं

The Haryana

सीएम योगी ने जनता से कहा, कांग्रेस और राहुल गांधी से पूछिए, कहां है खटाखट-खटाखट सीएम योगी ने लगाया आरोपः कांग्रेस का हाथ, माफिया के साथ

The Haryana

कैथल में ऑटो और नीलगाय में हुई टक्कर, ऑटो ड्राइवर की मौके पर मौत

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!