हरियाणा के कैथल में सीवन क्षेत्र के एक गांव में 14 वर्षीय नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। सीवन थाना की पुलिस ने लड़की की मां की शिकायत पर 3 युवकों के खिलाफ पोक्सो एक्ट व छेड़छाड़ के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस छानबीन कर रही है। फिलहाल गिरफ्तारी नहीं हुई है।
सीवन थाना में दी गई शिकायत में एक गांव की निवासी महिला ने बताया कि उसकी 14 वर्षीय बेटी के साथ तीन युवकों ने छेड़खानी की है। वह 27 जून को किसी काम से बाजार में गई थी। उस समय आरोपी युवक मोहित, परविंद्र और संजू ने उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी से जबरदस्ती की। विरोध करने पर उसे धमकी भी दी।
उस समय उसकी बेटी किसी न किसी तरीके से वहां से भाग कर आई। बेटी के परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद ही पुलिस को शिकायत दी है। इसलिए आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। सीवन थाना की जांच अधिकारी हेड कॉन्स्टेबल मनीषा रानी ने बताया कि नाबालिग की मां की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।