The Haryana
All Newsक्राइमदेश/विदेशफतेहाबाद समाचारहरियाणा

फतेहाबाद के होटल में पुलिस का छापा- दो युवकों-युवती को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा; HR-20 के काउंटर से मालिक व साथी भी काबू

हरियाणा के फतेहाबाद जिले के भूना में बैजलपुर रोड बने होटल HR- 20 में पुलिस ने छापेमारी करके दो युवकों और एक युवती को रंगरलियां मनाते हुए गिरफ्तार किया। इन तीनों के अलावा पुलिस ने होटल के काउंटर पर बैठे दो अन्य युवकों को भी हिरासत में लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बैजलपुर रोड पर छापा

थाना भूना पुलिस को सूचना मिली थी कि बैजलपुर रोड पर बने होटल एचआर 20 में देह व्यापार होता है। पुलिस ने धंधे का भंडाफोड़ करने के लिए हेड कांस्टेबल संदीप को सिविल ड्रेस में 500 रुपए नंबरी नोट देकर होटल में भेजा। इसके बाद इशारा मिलते ही भूना थाना प्रबंधक ने अपनी टीम सहित मौके पर रेड कर दी।

काउंटर से बरामद हुए नोट

होटल संचालक गुराना जिला हिसार निवासी सोनू और उसके साथ ही खड़े भूना निवासी सोनू को हिरासत में ले लिया। काउंटर से संदीप द्वारा दिए गए 500 रुपए के नोट सहित 2500 रुपए की नकदी बरामद की। इसके बाद काउंटर के सामने बने कमरे में दो युवकों और एक युवती को आपत्तिजनक स्थिति में काबू कर लिया। पकड़े गए युवकों में एक ने अपना नाम गुराना निवासी सुरेंद्र तो दूसरे ने नाम नाढ़ोडी निवासी विष्णु बताया।

गुरुग्राम से बुलाया था युवती को

युवती की पहचान गुरुग्राम निवासी अंजली के तौर पर हुई। महिला पुलिस कर्मचारी ने उससे पूछताछ की तो पुलिस के अनुसार युवती ने बताया कि वह देह व्यापार करने के लिए यहां आई थी और होटल संचालक सोनू ने उसक बुलाया था। पुलिस ने पांचों को काबू कर जांच शुरू कर दी है।

डीएसपी बोले-केस दर्ज

डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि भूना पुलिस ने एचआर 20 होटल से युवती सहित चार युवकों को काबू किया है। इनमें दो युवक होटल चला रहे थे, जबकि दो युवकों को युवती सहित कमरे से पकड़ा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related posts

जयपुर में हुई कबड्डी प्रतियोगिता में पाई की खिलाड़ी रही अव्वल, सर्व मंगलम कामना ट्रस्ट ने किया सम्मानित

The Haryana

नकाबपोश चार बदमाशों ने बंधक बनाकर आभूषण कारीगरों से लूटे 25 तोले सोने के गहने और 2 लाख की नकदी

The Haryana

कैथल में कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन जानिए क्या बोल गए भूपेंद्र हुड्‌डा

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!