सोमवार को गांव सेगा से अपहरण युवती पुलिस ने दिल्ली से बरामद की है। पुलिस ने एक आरोपी को भी काबू किया है जिन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। युवती की बरामदगी व आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों व ग्रामीणों ने मंगलवार को भी रोष प्रकट किया। परिजन व ग्रामीण सुबह के समय ही तितरम थाना के सामने पहुंच गए। पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं होने पर जींद-कैथल रोड पर धरना देकर बैठ गए। ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस मामले में गंभीरता से कार्रवाई नहीं कर रही है। पुलिस ने युवती की बरामदगी व आरोपी को काबू करने की मोबाइल में फोटो दिखाई तो ग्रामीण घर लौटने के लिया कहा ।