The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमवायरलहरियाणाहादसा

हिसार में पुलिस वैन की कार से टक्कर, धुंध के कारण हुआ हादसा

( गगन थिंद ) हिसार जिले में देर रात पुलिस की गाड़ी और एक कार की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में दो पुलिसकर्मियों सहित 4 लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हिसार रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार देर रात हांसी के जींद चौक के नजदीक पुलिस की गाड़ी और एक कार की आपस में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों गाड़ियां बुरा तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

एसएचओ सहित 4 घायल

पुलिस की गाड़ी में सवार दो पुलिस कर्मियों और कार में सवार दो युवकों को गंभीर चोट आई है। जिन्हें देर रात ही हांसी के नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने चारों का इलाज कर उन्हें हिसार रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि ये हादसा धुंध के कारण हुआ है।

पुलिस की गाड़ी में सवार एसएचओ सुमेर सिंह के पैर में गहरी चोट आई है और साथ में दूसरे पुलिस कर्मी को भी चोट आई है। जिसे हिसार रेफर कर दिया गया है। वहीं कार में सवार दो युवकों में से एक के मुंह और सिर पर और दूसरे के पैर में चोट लगी है।

रेड करने जा रही थी पुलिस टीम

डीएसपी रविन्द्र सांगवान ने बताया कि उनकी टीम देर रात को कही रेड करने जा रही थी। जैसे ही उनकी टीम जींद रोड पर पहुंची तो सामने से आ रहीं कार से उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई। जिससे एसएचओ सुमेर सिंह सहित एक पुलिस कर्मी भी घायल हो गया। वहीं कार में सवार युवकों की पहचान हांसी के ही रहने वाले गणेश और सोनू के रूप में हुई है। वह दोनों भी इस हादसे में घायल हो गए। डीएसपी रविन्द्र सांगवान ने बताया कि यह हादसा रात में पड़ रही धुंध के कारण हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही आधा दर्जन के करीब पुलिस की गाड़ियां नागरिक अस्पताल में पहुंच गई।

Related posts

हरियाणा मानवाधिकार आयोग ने मार्केटिंग बोर्ड को दिए आदेश, डायरिया से मरने वालों को मिलेगा 5 लाख रुपए मुआवजा

The Haryana

33 केवी सब स्टेशन ढांड पावर हाउस में पानी भर जाने से बिजली व्यवस्था ठप्प हो गई

The Haryana

पति से मारपीट के चलते पत्नी ने तेजाब पीकर की खुदकुशी, 3 साल पहले शादी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!