The Haryana
All Newsचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीपानीपत समाचाररूस-यूक्रेनहरियाणा

यूक्रेन में फंसे हरियाणवी छात्रों पर सियासत- कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का सरकार पर तंज, बोले- पीएम और सीएम चुनावी रैलियों में हवा भर रहे

रूस ने यूक्रेन पर हमला किया है, परंतु इस युद्ध में फंसे हरियाणा के छात्रों को वापस इंडिया लाने के लिए हरियाणा में सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सोशल मीडिया पर भारतीय छात्रों के वीडियो अपलोड किए हैं। सुरजेवाला ने कहा कि 20 हजार भारतीय यूक्रेन में खतरे में जूझ रहे हैं। 2000 लोग हरियाणवी हैं।

परंतु मोदी- खट्‌टर सरकार ने उन्हें वापस लाना तो दूर, मेरे 17 फरवरी के पत्र का जवाब देना भी जरूरी नहीं समझते। हर मुश्किल वक्त में मुंह फेर लेना और चुप्पी साध लेना ही मोदी- खट्‌टर सरकार की आदत बन गई है। समय रहते हुए उन्हें सकुशल लाने का इंतजाम क्यों नहीं किया? क्या यहीं आत्मनिर्भर मिशन है। यही मोदी मॉडल का समाधान है।

सुरजेवाला ने कहा कि सच तो यह है कि भाजपा सरकार अभी चुनाव लड़ने में व्यस्त है? प्रधानमंत्री जी और और मुख्यमंत्री जी यूक्रेन में फंसे लोगों का ख्याल रखने की बजाए चुनावी रैलियों में हवा भर रहे हैं। मगर हम देशवासी व हरियाणवासी आप सभी की सकुशलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

विदेश राज्य मंत्री से हुई बातचीत

हरियाणा के भाजपा अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि हरियाणा के मेडिकल छात्रों के यूक्रेन में फंसने का मामला उनके संज्ञान में आ गया है। विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन से बातचीत हो चुकी है। विदेश मंत्रालय इस मामले पर लगातार प्रयास कर रहा है। जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा। ‌

Related posts

जींद में ताऊ के बेटे ने किया दुष्कर्म- दादी को बुलाने गई नाबालिगा को चाकलेट के बहाने ले गया छत पर; पुलिस ने किया केस दर्ज

The Haryana

खाकी पर लगा रिश्वत और दबंगई का दाग शिकायत करने पर पत्नी संग आकर दी धमकी

The Haryana

हरियाणा में शपथग्रहण की तैयारियां जोरों पर:16 राज्यों के मुख्यमंत्री आएंगे; VIP के लिए CM लाउंज बनाया, यहां PM रुकेंगे

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!