The Haryana
All Newsखेत-खलिहानरोहतक समाचारहरियाणा

आलू की फसल पर पड़ी मौसम की मार, उत्पादन कम, ऊपर से बाजार में भाव नहीं

रोहतक | पिछले कई दिन से अचानक से आए मौसम में बदलाव (Change in Weather) के बाद आलू की खेती करने वाले किसानों (Farmers) को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. ज्यादा सर्दी और पाला पड़ने के कारण आलू (Potato) की फसल को काफी नुकसान हुआ है. आलू की ग्रोथ रुक गई, जिस कारण किसानों को समय से पहले ही आलू की खुदाई शुरू करवा दी. किसानों का कहना है कि इससे उनके उत्पादन पर काफी असर पड़ा है.

रोहतक के आस-पास के गांवों में किसान बड़े स्तर पर आलू की बुवाई करते हैं, जिसमें उन्हें काफी मुनाफा भी होता है. लेकिन इस बार 25 दिसंबर के बाद से लगातार मौसम परिवर्तनशील होने और पाला पड़ने के कारण आलू की फसल में बीमारी आ गई और यही वक्त होता है जब आलू में ग्रोथ होती है और उसका वजन बढ़ता है.

अचानक से बीमारी आने के कारण किसानों को मजबूरी में समय से पहले ही आलू की खुदाई करवानी शुरू कर दी. उनका कहना है कि तकरीबन 50 फ़ीसदी तक उत्पादन में कमी आई है. इस बार थोक बाजार में भाव भी कम मिल रहा है. कच्ची वैरायटी होने के कारण इसको स्टॉक भी नहीं कर सकते, इसलिए मजबूरी में ओने-पौने दामों पर बेचना पड़ रहा है.

खर्चा भी मुश्किल से निकल पाएगा

सुनारिया कला गांव के रहने वाले किसान विनोद और जगदेव ने बताया कि वे कई सालों से आलू की खेती करते आ रहे हैं. कई बार बंपर पैदावार होती है और बाजार में भाव भी अच्छा मिलता है तो उन्हें काफी मुनाफा भी हुआ है. लेकिन इस बार पाला ज्यादा पड़ने के कारण और बाजार में भाव कम मिलने के कारण उनका खर्चा भी मुश्किल से निकल पाएगा.

किसान की किस्मत में लिखा नुकसान!

किसानों ने बताया कि मंडी में उनका आलू साढ़े 4 से 6 रूपए प्रति किलो के हिसाब से बिकता है और वही आलू खुले बाजार में 16 रुपए से 20 रुपए प्रति किलो में बेचा जा रहा है. किसान की किस्मत में तो नुकसान ही लिखा है.

Related posts

शादी एक ही दिन, दुनिया को अलविदा भी एकसाथ- दो भाइयों की 20 मिनट में उठी अर्थी, जिंदगी भर रहे दोस्त

The Haryana

भारत से दुश्मनी नहीं मोल सकता बांग्लादेश, झारखंड से खास कनेक्शन, हमारी वजह से ही रोशन है उसकी दुनिया

The Haryana

BREAKING; भाजपा व लीलाराम को बड़ा झटका….भाजपा का बड़ा चेहरा हुआ सुरजेवाला के साथ

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!