दिल्ली | गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा कारणों से लालकिला 22 से 26 जनवरी तक पांच दिन के लिए बंद रहेगा। इस दौरान आम लोगों का प्रवेश वर्जित रहेगा। दिल्ली पुलिस के अनुसार, गणतंत्र दिवस पर किले और आसपास के इलाके में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती रहेगी।
राष्ट्रीय राजधानी की सुरक्षा और हाल में पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चूक को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस अधिक सतर्कता बरतेगी। सरकार के फैसले के मुताबिक इस बार से गणतंत्र दिवस समारोह स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी से ही शुरू हो जाएगा।