The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारहरियाणा

महारुद्र यज्ञ की तैयारियां पूरीं, 23 फरवरी से होगा भव्य महान यज्ञ का आगाज

कैथल। श्री ग्यारह रुद्री शिव मंदिर में आगामी 23 फरवरी से एक मार्च तक आयोजित किए जाने वाले महारुद्र यज्ञ को लेकर आयोजन समिति ने सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जनकल्याण के उद्देश्य से आयोजित करवाए जा रहे इस हवन यज्ञ का कैथल में पहली बार आयोजन हो रहा है। अनंत श्री विभूषित महामंडलेश्वर पूज्य योगी यतिंद्रानंद गिरी जी की अगुवाई में विद्वान ब्राह्मण यज्ञ में पूजा करवाएंगे। पूजा करवाने के लिए काशी जी से विशेष रूप से विद्वान ब्राह्मण आएंगे।

श्री ग्यारह रुद्री शिव मंदिर में इस आयोजन को लेकर प्रैस कान्फ्रेंस में सभा एवं आयोजन समिति के प्रधान विनोद मित्तल व महासचिव डा. राजेश गोयल ने बताया कि यज्ञ के लिए यज्ञशाला तैयार कर दी गई है। जिसमें 9 वेदियां बनाई गई हैं। सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक व दोपहर बाद 2 बजे से 5 बजे तक हर रोज एक दिन में एक वेदी पर एक समय में 4 यजमान आहूति डाल सकेंगे। इस तरह से एक दिन में 36 यजमान व पूरे हवन में 252 यजमान आहुतियां डालेंगे। पूजा के लिए यजमान सहित सभी ब्राह्मणों के लिए भोजन, कपड़े व अन्य सामग्री आयोजन समिति द्वारा दी जाएगी। इसके साथ-साथ विशेष धातू से बना खजाना व एक माह से श्री ग्यारह रुद्री मंदिर में शिव अभिूषेक व पूजा करके तैयार किए गए विशेष रूप से मंगवाए गए रुद्राक्ष हवन में आने वाले हर व्यक्ति को प्रसाद के रूप में दिए जाएंगे।

डा. राजेश गोयल ने बताया कि आम जन जो हवन में यजमान नहीं बन सकेगा, वह यज्ञशाला की परिक्रमा कर पूजा अर्चना कर सकेगा। सायं के समय प्रसाद वितरित किया जाएगा। हर रोज योगी यतिंद्रानंद गिरी जी प्रवचन सुनाएंगे। 23 फरवरी से हवन की शुरूआत होगी। इससे पूर्व 22 फरवरी को शोभायात्रा निकाली जाएगी। मुख्य अतिथि के तौर पर आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश जी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, स्पीकर हरियाणा ज्ञानचंद गुप्ता, कैबिनेट मंत्री डा. कमल गुप्ता, राज्यमंत्री कमेलश ढांडा, सांसद नायब सैनी, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला, विधायक लीला राम, विधायक असीम गोयल, विधायक दिल्ली महेंद्र गोयल, आईपीएस डा. रंजीव गर्ग, चेयरमैन कैलाश भगत, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर, पूर्व चेयरमैन अरुण सर्राफ, दिल्ली में डीसीएचएफसी चेयरम्ैन राजेश गोयल, आईपीएस राजपाल सिंह को निमंत्रण दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा रतन लाल गुप्ता, बहादुर सैनी, रविंद्र मित्तल, साकेत मंगल, घनश्याम दास मित्तल, कैलाश बंसल, डा. मीनाक्षी गोयल, प्रदपी सैनी, डा. डीपी गुप्ता, डा. रामकीर्मि गर्ग, राजकुमार गोयल, तुलसीदास सचदेवा, ओमप्रकाश गर्ग, सुरिंद्र गर्ग दिल्ली, रमेश बंसल, जयदीप चौधरी, रमेश सचदेवा, बलजीत सिंह, शिवा डवेल्पर्स, राजेश गर्ग, संजय बंसल, सुभाष बसंल, दीपक अग्रवाल, ऋषिपाल विशिष्ट अतिथि रहेंगे।उन्होंने बताया कि यज्ञ के लिए पूरे जिले में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। मंदिर में एक बड़ा गुबारा लगाया गया है। जो जिलावासयिों को हवन के बारे में जानकारी दे रहा है। यज्ञ शाला पूरी तरह से तैयार है।
उन्होंने जिलेभर के लोगों का आह्वान किया कि जनकल्याण की भावना से करवाए जा रहे इस महान शिव पूजा यज्ञ में भाग लेकर पुण्य के भागी बनें। जिले भर से लोग इस हवन में भाग लेकर व सहयोग करके भगवान शिव की अराधना कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी से समय मिल जाए और एक मार्च को यज्ञ की पूर्णाहूति उन्हीं के हाथों से हो। इसके अलावा शहर में मंदिर सहित कई जगहों पर हाइड्रोजन गुबारे लगाए गए हैं। जो महारुद्र यज्ञ की जानकारी दे रहे हैं। इससे पहले यज्ञशाला तैयार करने के लिए राजस्थान से 21 कारीगर आए थे। जो विशेष रूप से बांस पर आधारित भव्य यज्ञशाला बनाकर गए हैं।

इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन अरुण सर्राफ, पूर्व मार्केट कमेटी चेयरमैन बहादुर सैनी, घनश्यामदास मित्तल, तुलसीदास सचदेवा, धर्मेंद्र गुप्ता, राजकुमार गोयल, सतनारायण मित्तल, रामकुमार गुप्ता, अशोक सैनी, इंद्रजीत सरदाना, भगतराम सैनी, वीरभान जैन, रमेश गर्ग, डा. मुकेश अग्रवाल, सुनील कुमार चुघ, सुरेश मित्तल, कृष्ण बत्तरा, राजकुमार गर्ग, सुभाष सैनी, लविश मित्तल, विजय मित्तल, पंकज मित्तल, सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

Related posts

करीब 5600 साल पुराना है कैथल के गांव सिसला स्थित खाटु श्याम मंदिर का इतिहास

The Haryana

मुख्यमंत्री मनहोर लाल बोले की शहीदों की कुर्बानी से आज हम ले रहे खुली हवा में सांस ले पा रहे है

The Haryana

हरियाणा में युवक की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार हमलावरों ने की फायरिंग., परिजनों ने हाईवे जाम किया

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!