The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीहरियाणा

गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूर्ण-राज्यमंत्री अनुप धानक फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज- एनआईसी कैथल के यू-टयूब चैनल पर होगा लाइव प्रसारण : सीटीएम गुलजार अहमद

कैथल, 25 जनवरी ( ) गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह की सभी तैयारिया पूर्ण हो चुकी हैं। समारोह में श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री अनुप धानक बतौर मुख्यातिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इससे पहले मुख्यातिथि शहीद स्मारक पर जाकर पुष्प अर्पित कर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि देंगे। जिला वासी एनआईसी कैथल के यू-ट्यूब चैनल पर समरोह को लाइव देख सकेंगे।

नगराधीश गुलजार अहमद ने पुलिस लाईन मैदान में समारोह की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि समारोह में जिला पुलिस पुरुष व महिला की टुकड़ी, गृह रक्षी, एनसीसी ब्वॉज व गल्र्स विंग, गल्र्स गाईड, ऑपन स्काउट तथा प्रजातंत्र के प्रहरी की टुकडिय़ों द्वारा मार्च पास्ट किया जाएगा। समूची परेड का नेतृत्व आईपीएस अधिकारी प्रबीना.पी करेंगी तथा मार्च पास्ट के दौरान राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय कैथल तथा एसएचजीआरएमएस स्कूल के बच्चों ने बैंड की प्रस्तुति देंगे।

समारोह में पूंडरी के विभिन्न सरकारी स्कूलों के बच्चों ने सूर्य नमस्कार तथा योगा की प्रस्तुति देंगे। इसी प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में आरकेएसडी कॉलेज के ज्योति एवं ग्रूप ने हरियाणवी नृत्य, हरियाणवी कविता तथा कमल एंड ग्रूप ने कोविड-19 व अन्य सामाजिक मुद्दों पर आधारित हरियाणवी चौपाल, आईजी कॉलेज की छात्रा कंगना ने हरियाणवी गीत मेरा देश महान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शेरगढ़ की छात्राओं ने थाली बाजैगी हरियाणवी नृत्य तथा सुपाश्र्व जैन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने देश भक्ति पर आधारित नृत्यावली की प्रस्तुति देंगे। आरकेएसडी स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रगान गाया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा विकासात्मक झांकियां भी निकाली जाएंगी और उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों, अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा।

Related posts

विधायकों पर झूठे पर्चे करवाने के आरोप-पंजाब में बना ट्रेंड

The Haryana

दो चोरो ने की जेवर और नकदी की चोरी के मामले पुलिस ने किया गिरफ्तार

The Haryana

जींद में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर हमला:ग्रामीणों ने कर्मियों को बनाया बंधक; निगम SDO ने 30 पर कराई FIR

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!