The Haryana
अंबाला समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़चुनाव 2024नई दिल्लीपंजाबराजनीतिवायरलहरियाणा

हरियाणा में शपथग्रहण की तैयारियां जोरों पर:16 राज्यों के मुख्यमंत्री आएंगे; VIP के लिए CM लाउंज बनाया, यहां PM रुकेंगे

(गौरव धीमान) हरियाणा विधानसभा चुनाव में 48 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत मिलने के बाद भाजपा 17 अक्टूबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को यादगार बनाने की तैयारी में जुटी है। पंचकूला में सेक्टर-5 में 15 एकड़ में फैले परेड ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह होगा। सिटिंग एरिया के लिए 440/140 फीट का टेंट लगाया गया है। इसका काम 35% तक हो चुका है। अंदर 15 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं। यहां CM लाउंज भी बनाया गया है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य VIP रुकेंगे। इस समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य शीर्ष केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे।

इसके अलावा 16 भाजपा शासित राज्यों और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, NDA के घटक दलों के प्रमुख और भाजपा के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। भाजपा इस शपथ समारोह के जरिए इंडिया गठबंधन (INDIA) के मुकाबले NDA की एकजुटता और शक्ति का प्रदर्शन करेगी। भाजपा प्रवक्ता व सीएम के पूर्व मीडिया सचिव प्रवीण आत्रेय ने बताया कि समारोह में ड्रोन दीदी, प्रगतिशील किसान, सफाई कर्मचारी, उद्योगपतियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। इन सभी के बैठने के लिए अलग-अलग ब्लॉक बनाए जाएंगे। सरकार की योजनाओं के लाभार्थी और प्रमुख खिलाड़ियों को भी निमंत्रण भेजा गया है।

VIP के लिए सेफ हाउस बनेगा

शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले VIP के लिए सिविल अस्पताल में एक सेफ हाउस बनाया जा रहा है। जहां एक सीनियर डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की गई है। पीएम और गवर्नर के लिए तीन से ज्यादा टीमें बनाई गई हैं। इसके साथ ही 5 एंबुलेंस भी समारोह स्थल और सेफ हाउस में तैनात रहेंगी।

विपक्षी दलों के नेता भी होंगे मेहमान

सैनी ने बताया कि देश में पहली बार किसी राज्य में इतना भव्य शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है। विपक्षी नेताओं को भी समारोह में बुलाया जाएगा। इनमें पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला, इनेलो के प्रधान महासचिव अभय चौटाला, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला व अन्य नेता शामिल हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा को आगे बढ़ाने में हर किसी का योगदान रहा है। राजनीति अपनी जगह है। इसलिए विपक्ष के नेताओं को भी शपथ समारोह में हिस्सा लेने के लिए बुलाया गया है।

33 एकड़ का है ग्राउंड

भाजपा के प्रदेश मीडिया सलाहकार अरविंद सैनी ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह को यादगार बनाने के लिए 33 एकड़ के मैदान में समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह में 50 हजार से एक लाख लोग शामिल होंगे। सुरक्षा के भी पूरे इंतजाम किए गए हैं। चूंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समारोह में आ रहे हैं, इसलिए सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं। समारोह में तीन लेयर की सुरक्षा होगी। चंडीगढ़ और हरियाणा पुलिस मिलकर सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप देने में जुटी है।

शपथग्रहण समारोह के लिए 17 अक्टूबर ही क्यों?

17 अक्टूबर को वाल्मीकि जयंती है। इस दिन शपथ ग्रहण समारोह रखकर भाजपा दलित वर्ग को बड़ा संदेश देना चाहती है। हरियाणा में लोकसभा चुनाव में झटका खा चुकी बीजेपी इस बार दलित वर्ग पर विशेष ध्यान दे रही है। विधानसभा चुनाव में सभी दलों ने दलितों को साधने के लिए पूरे प्रयास किए थे। दलों ने आरक्षण खत्म करने और संविधान में बदलाव को लेकर चुनावी तीर एक दूसरे पर साधे थे।

Related posts

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 11 से 17 अगस्त तक मनाया जाएगा हर घर तिरंगा महोत्सव

The Haryana

रेलवे फाटक बंद रहने से शहर में बनी रही जाम की स्थिति

The Haryana

आम आदमी पार्टी उम्मीदवार और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा का कलायत मंडी में डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!