प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों एनडीए सांसदों की बैठकों को संबोधित कर रहे हैं. उसी कड़ी में आज यानी गुरुवार को यूपी के काशी, गोरखपुर और अवध क्षेत्र के एनडीए सांसदों की बैठक को संबोधित थी. बैठक में जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सांसदों से ज्यादा से ज्यादा जनता के बीच रहने और अपनी सरकार के कामों का प्रचार करने की सलाह दी. वहीं दूसरी ओर उन्होंने कहा कि राम मंदिर बनाना और आर्टिकल 370 हटाना हमारी विचारधारा से जुड़े मुद्दे हैं, लेकिन इनसे वोट नहीं मिलेंगे. उन्होंने कहा कि वोट हमें गरीब के लिए काम करने से मिलेंगे. इसलिए हमको गरीब कल्याण के बारे में सोचकर ही काम करना चाहिए |
प्रधानमंत्री मोदी ने सभी सांसदों को सलाह दी है कि वे अपने अपने लोकसभा क्षेत्रों में कॉल सेंटर की स्थापना करें ताकि अपने कामों का प्रचार कर सकें. पीएम मोदी ने सभी सांसदों को अपने-अपने क्षेत्रों में विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करने के लिए प्रोफेशनल सोशल मीडिया टीम रखने की भी सलाह दी है. जिससे जनता के बीच ज्यादा से ज्यादा सरकार का काम पहुंचे और विपक्ष द्वारा फैलाया गया भ्रम दूर किया जा सके. पीएम मोदी ने कहा कि सभी सांसद अपने क्षेत्रों में नए काम करवाने की जगह जो काम सरकार द्वारा किए गए हैं उनका ज्यादा से ज्यादा प्रचार करें |
पीएम मोदी ने कहा कि पब्लिक में ज्यादा से ज्यादा सक्रियता बढ़ाने के लिए सांसदों को जमीनी स्तर पर पहुंच बनानी होगी. उन्होंने कहा कि योजनाओं को जरूतमंद तक तो पहुंचाना ही है,साथ में उनका फीडबैक भी पता करना है. जिससे पब्लिक की सोच का अंदाजा भी रहे |