The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशवायरलसीवनहरियाणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने शहीदों के सम्मान में ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान चलाएगी ,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी मौका मिलता है शहीदों का सम्मान और उनको याद करना नहीं भूलते. अब जब देश आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है तो मोदी सरकार शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान की शुरुआत करने जा रही है. इस कार्यक्रम के तहत देशभर में गांव से लेकर शहरों तक कार्यक्रम चलाए जाएंगे. इन कार्यक्रमों में लाखोंगुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों और नायकों के नाम की पट्टिकाएं लगाई जाएंगी और उनके परिजनों को सम्मानित किया जाएगा |

इसके साथ-साथ देश के सभी गांवों से मिट्टी दिल्ली लाई जाएगी और उससे कर्तव्य पथ पर एक उद्यान बनाया जाएगा, जिसे अमृत वाटिका नाम दिया जाएगा. ये कार्यक्रम 9 अगस्त से शुरू होकर 30 अगस्त तक चलेगा. 30 अगस्त को दिल्ली में इस अभियान का समापन कार्यक्रम होगा.

स्वतंत्रत सेनानी के नाम शिलापट्ट पर लिखे जाएंगे

वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक चलने वाले कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान किया जायेगा. जो जीवित नहीं है उनके परिवार के लोगों को सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा सेना और पैरा मिलिट्री से जुड़े लोगों को भी सम्मानित करने का कार्यक्रम है. इसके साथ उनके नाम शिलापट्ट पर लिख कर गांव में अमृत सरोवर के किनारे या ग्राम पंचायत भवन और विद्यालय में लगाया जाएगा. इसके अलावा प्रत्येक गांव में 75 पेड़ लगाए जाने का कार्यक्रम भी किया जायेगा |

शहरी क्षेत्रों में 16 से 25 अगस्त तक अभियान

शहरी क्षेत्रों में 16 अगस्त से 25 अगस्त तक कार्यक्रम चलाए जाएंगे, इनमें ब्लॉक स्तर पर वॉलंटियर जायेंगे और गांव गांव से मिट्टी इकट्ठा करेंगे. जिसको 25 अगस्त तक एक निश्चित स्थान पर इकट्ठा कर लिया जाएगा. फिर 27 अगस्त तक इस मिट्टी को राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर पहुंचाया जाएगा. 30 अगस्त को कर्तव्य पथ पर भव्य समापन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. यहां गांव से लाई गई मिट्टी से कर्तव्य पथ पर एक उद्यान बनाया जायेगा, जिसका नाम अमृत वाटिका रखा जायेगा. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री समेत कई वीआईपी लोग मौजूद रह सकते हैं |

Related posts

कोरोना की चपेट में आए हरभजन सिंह- पूर्व खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी, संपर्क में आए लोगों को जांच करवाने को कहा..

The Haryana

ओलंपियन के गांवों में पीएचसी का नहीं अपना भवन है, कहीं सरकारी स्कूल तो कहीं चौपाल में बना स्वास्थ्य केंद्र

The Haryana

जब तक रणदीप सुरजेवाला ज़िंदा है..मेरी बहन सैलजा और हम दोनों मिलकर लड़ते रहेंगे

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!