The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमवायरलहरियाणाहादसा

सोनीपत में ट्रैक्टर की टक्कर से निजी स्कूल के कर्मचारी की मौत, भाई ने देखी दर्दनाक घटना

( गगन थिंद ) हरियाणा के सोनीपत जिले में एक निजी स्कूल में नौकरी करने वाले व्यक्ति की ट्रैक्टर से टक्कर के बाद मौत हो गई। घटना उस वक्त घटी जब विजय कुमार अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था और एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। हादसा उसके भाई की आंखों के सामने हुआ, जो खेतों में घूमने गया था। विजय कुमार तीन बेटियों और एक बेटे का पिता था, और उसके माता-पिता पहले ही निधन हो चुके थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव आहुलाना के अजय ने पुलिस को बताया कि वह प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करता है। उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है। वे दो भाई व पांच बहन हैं। उसका बड़ा भाई विजय कुमार शादीशुदा है। भाई को1 लड़का व 3 लड़कियां हैं। उसने बताया कि उसका भाई विजय बाल भारती स्कूल गोहाना में नौकरी करता था। 8 दिसंबर की देर शाम काे विजय कुमार अपनी मोटरसाइकिल से घर पर आ रहा था। इस दौरान वह भी घूमने के लिए खेतों मे गया हुआ था।

उसने बताया कि वह अभी राजेन्द्र बोतड़ी के खेत के पास पहुंचा था। साढ़े 7 बजे के करीब बरोदा की तरफ से एक ट्रैक्टर गन्ने से भरी ट्राली लेकर आता दिखाई दिया। ट्रैक्टर को उसका ड्राइवर बड़ी ही तेज रफ्तार व लापरवाही से चला रहा था। इस दौरान उसका भाई भी अपनी मोटरसाइकिल पर आ रहा थ।। उसके देखते ही देखते ट्रैक्टर ने पीछे से उसके भाई की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। वह मोटरसाइकिल समेत सड़क किनारे गड्‌ढों में जा गिरा।

भाई की आंखों के सामने तोड़ा दम

उसने दौड़ कर अपने भाई को संभाला। इस बीच ड्राइवर अपना ट्रैक्टर-ट्राली लेकर वहां से चला गया। इस एक्सीडेंट में उसके भाई को काफी चोटें लगी। उसके भाई की उसकी आंखों के सामने मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा ट्रैक्टर ड्राइवर की लापरवाही की वजह से हुआ है। हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गोहाना के नागरिक अस्पताल पहुचाया। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

पुलिस ने दर्ज किया केस

थाना बरोदा के एसआई जगबीर के अनुसार, पुलिस को डायल 112 की गाड़ी से सूचना मिली थी कि बरोदा-आहुलाना रोड़ पर दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे के पास हादसा हुआ है। वह मौके पर पहुंचा तो वहां पर आहुलाना का अजय मिला। उसने बताया कि ट्रैकटर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी है, जिससे उसके भाई की मौत हो गई। पुलिस ने उसके बयान पर धारा 281, 106(1) BNS में केस दर्ज कर लिया है।

Related posts

हरियाणा के 22 जिलों के लिए सरकार ने बनाई ग्रीवेंस कमेटियां, होंगी मासिक बैठक,

The Haryana

मझोला में 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

The Haryana

एन.आई.आई.एल.एम यूनिवर्सिटी में धूमधाम मनाई गई डॉ. भीम राव अम्बेडकर की 131 वीं जयंती

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!