The Haryana
All Newsरेवाड़ी समाचारहरियाणा

प्राइवेट स्कूल के अध्यापक ने डंडों से बुरी तरह पीटा; परिवार पहुंचा तो बच्चे का स्कूल से नाम काटा

हरियाणा के रेवाड़ी में एक स्टूडेंट को स्कूल में बगैर ड्रेस पहुंचना भारी पड़ गया। स्कूल के एक टीचर ने उसे डंडों से बुरी तरह पीटा। उसके शरीर पर चोट के निशान देख मंगलवार की सुबह परिजन स्कूल पहुंचे तो स्कूल प्रबंधक ने खुद की गलती मानने की बजाए बच्चे का ही स्कूल से नाम काट दिया। पीड़ित परिवार ने जिला बाल संरक्षण अधिकारी को शिकायत दर्ज कराई है।

रेवाड़ी शहर के मोहल्ला संघी का बास निवासी रवि कुमार ने बताया कि शहर के टीपी स्कीम स्थित एक प्राइवेट स्कूल में उसका 12 साल का बेटा रमन छठीं कक्षा में पढ़ता है। सोमवार को रमन किसी वजह से स्कूल में ड्रेस पहनकर नहीं पहुंच पाया। जिसकी वजह से स्कूल की महिला टीचर ने पहले तो स्कूल ड्रेस नहीं पहनने की वजह पूछी और फिर इससे पहले वह जवाब देता टीचर ने उसे डंडों से पीटना शुरू कर दिया। रवि का आरोप है कि महिला टीचर ने उसे बेरहमी से मारा, जिससे उसके हाथ व अन्य जगह चोट के निशान है। स्कूल से छुट्‌टी के बाद शाम तक रमन गुमशुम रहा। रात में जब उसे दर्द हुआ तो उसने अपने परिजनों को पूरी बात बताई। मंगलवार की सुबह परिजन उसे सबसे पहले स्कूल में लेकर पहुंचे।

रवि का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने उसकी बात सुनने की बजाए उल्टा उन्हें धमकाया और कहा कि जहां मर्जी शिकायत कर लो, कुछ नहीं होने वाला। साथ ही उनके बच्चे का स्कूल से नाम भी काट दिया। उसके बाद रवि अपने बच्चे को लेकर ट्रॉमा सेंटर पहुंचा और फिर जिला बाल संरक्षण अधिकारी दीपिका को शिकायत दर्ज कराई। बाल संरक्षण अधिकारी ने बच्चे की काउंसलिंग शुरू कर दी है। साथ ही स्कूल प्रबंधन को भी इस मामले में तलब किया है।

Related posts

पत्नी ने नशे के लिए नही दिए पैसे , युवक ने की आत्महत्या

The Haryana

हरियाणा में DSP और युवक में विवाद, गर्दन से पकड़कर ऑफिस से निकाला, अधिकारी ने कहा- सुसाइड की धमकी दी

The Haryana

कैथल में डल्लेवाल की गिरफ्तारी पर किसानों ने निकाला रोष मार्च, प्रशासन ने किया पुलिस बल तैनात

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!