The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारखेत-खलिहानचंडीगढ़सरकारी योजनाएंसीवनहरियाणा

किसानों का संरक्षण हमारा दायित्व, किसान खेतीहर मजदूर दुर्घटना योजना के पात्रों को सौंपे चेक: राज्यमंत्री कमलेश ढांडा

कैथल, 30 जनवरी ( ) महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि कृषि भारतीय व्यवस्था का सबसे अहम भाग है, जिसकी महत्वपूर्ण धुरी किसान हैं। किसानों को सामाजिक, आर्थिक एवं किसी भी स्थिति में मजबूत रखने की दिशा में हरियाणा सरकार काम कर रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल का लक्ष्य है कि प्रत्येक किसान को कोई भी परेशानी महसूस हो तो सरकार एक अभिभावक के नाते उसका समाधान करें। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा रविवार को अपने कैम्प कार्यालय में किसान खेतीहर मजदूर दुर्घटना योजना के तहत बालू निवासी रीटा धर्मपत्नी बलराज एवं कैलरम निवासी संतोष धर्मपत्नी कृष्ण को 5-5 लाख रुपये की राशि के चेक सौंपे। उन्होंने कहा कि सरकार का मकसद किसानों को निरन्तर मजबूत करने का है। किसान और मजदूर दिन-रात मेहनत करके देश का पेट भरने का काम करते हैं। ऐसे में कई बार किसानों को कृषि कार्य करते हुए जोखिम का सामना करना पड़ता है, जिससे उनके शारीरिक तौर पर नुकसान होने से लेकर जान तक गंवानी पड़ती है।

राज्य सरकार द्वारा उनकी इस स्थिति में साथ खड़ा होने के लिए मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा बीमा योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत अगर परिवार के कमाने वाले सदस्य की अकाल मृत्यु हो जाए तो पूरे परिवार के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो जाता है। उन्होंने कहा कि मार्किट कमेटी के माध्यम से इस योजना के तहत दुर्घटना के दौरान मृत्यु होने पर 5 लाख रुपये, रीढ़ की हड्डी टूटने या स्थायी अशक्तता होने पर अढ़ाई लाख रुपये, दो अंग भंग होने पर या स्थायी गंभीर चोट होने पर एक लाख 87 हजार 500 रुपये, एक अंग भंग होने या स्थायी चोट लगने पर सवा लाख रुपये, पूरी उंगली कटने पर 75 हजार रुपये तथा आंशिक उंगली भंग होने पर 37 हजार रुपये की मदद दी जाती है।

राज्यमंत्री ने कहा कि कभी भी ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर आवेदक को दुर्घटना के दो महीने के अंदर संबंधित मार्किट कमेटी के सचिव को आवेदन करना होगा और किसान की उम्र 10 वर्ष से कम या 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने मार्किट कमेटी सचिव अरविंद श्योकंद को निर्देश भी दिए कि वह आमजन, विशेषकर किसानों को सरकार की योजनाओं की पूरी जानकारी पहुंचे, इसके लिए उचित माध्यमों से प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें।

Related posts

कुरुक्षेत्र में दलित समारोह में मनोहर लाल का ऐलान:बोले- भाजपा के चुनाव मेनिफेस्टों में होगी नई पेंशन स्कीम; मेघवाल का राहुल पर अटैक

The Haryana

3 फ्लाइट-एक ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी:एअर इंडिया का विमान दिल्ली डायवर्ट, इंडिगो फ्लाइट्स की जांच; मुंबई-हावड़ा मेल जांच के बाद रवाना

The Haryana

फतेहाबाद में छात्रों का विरोध प्रदर्शन- शिक्षण संस्थाएं नहीं खोलने पर 26 जनवरी को करनाल में CM आवास घेरने का ऐलान किया

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!