The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीवायरलहरियाणा

हिसार में जनपरिवाद समिति की बैठक आज, 15 शिकायतों पर सुनवाई, 6 पुरानी मामलों पर हगी चर्चा

( गगन थिंद )  हिसार में आज जनपरिवाद समिति की बैठक होगी। बैठक की अध्यक्षता हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार करेंगे। बैठक में कुल 15 परिवाद रखे जाएंगे। बैठक के दौरान सभी विभागाध्यक्ष को उपस्थित रहने के आदेश दिए गए हैं। बैठक में 6 पुरानी और 9 शिकायतों पर सुनवाई होगी। इसमें अधिकारी पुराने 6 मामलों पर कार्रवाई रिपोर्ट पेश करेंगे। इनमें से अधिकतर मामलों पर मंत्री ने कमेटी बनाई थी। इस बार बैठक में दिल्ली के कनॉट पैलेस की तर्ज पर विकसित की गई सेक्टर 25 में मार्केट का मुद्दा भी उठेगा। इसमें शहरवासियों ने करोड़ों रुपए खर्च कर दुकानें ली थी मगर आज तक उनको जमीन नहीं मिली और ना ही रुपए वापस मिले। लोग अपनी जमा पूंजी लगाकर इसमें बर्बाद हो गए। इसके अलावा सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियों को लेकर भी शिकायतें रखी जाएंगी।

यह मामले जो मीटिंग में उठेंगे

गांव शिकारपुर का राशन डिपो से जुड़ा मामला उठाया जाएगा। इसमें शिकायकर्ता रण सिंह हैं। उनका कहना है कि जब वे राशन लेने जाते हैं तो डिपो की मशीन खराब मिलती है या फिर कहा जाता है राशन खत्म हो गया। दूसरे गांव के लोगों को यहां राशन दे दिया जाता है।  अर्बन एस्टेट टू निवासी केके सैनी की शिकायत है कि कॉपरेटिव समिति में अवैतनिक सचिव के पद पर त्याग पत्र देने के बाद भी किसी की शिकायत पर उनकी संपत्ति अटैच कर दी जाती है।   मिर्जापुर रोड पर अवैध कॉलोनियों के मामले में चंद्रलोक कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति की अन्य शिकायत में सोसायटी के प्लॉट पर पुत्र का नाम ना चढ़ाने का मामला है। शिकायतकर्ता का कहना है कि उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है न तो सोसायटी प्लॉट पर बेटे का नाम चढ़ा रही है, न ही रजिस्ट्रार समिति सहयोग कर रही है।

भाजपा नेता को सीएम का साला कहने के मामला भी होगा

इससे पहले जनपरिवाद समिति की बैठक में 19 शिकायतों पर सुनवाई हुई थी, जिसमें 13 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। इससे पहले आखिरी बैठक 9 जून 2023 को हुई थी। मीटिंग में शिकायत पर सुनवाई करते हुए मंत्री पंवार ने ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर  के खिलाफ जांच के आदेश दिए।

BDO पर आरोप था कि उसने भाजपा नेता को कहा कि तू CM का साला होता, तो भी तेरा काम नहीं होता। एक बार मंत्री ने BDO को सस्पेंड करने के आदेश दिए थे। हालांकि बाद में कहा कि इनके खिलाफ जांच की जाए। बालावास गांव के रहने वाले राजेश शर्मा ने मंत्री को शिकायत में बताया कि उसका नाम जमीन के कागजों में गलत चढ़ा हुआ है।

जब भी वह BDO के पास जाता है तो वह कहता है कि आप बार-बार आ जाते हो। राजेश शर्मा ने बताया था कि मैं स्याहड़वा गांव का भाजपा मंडल अध्यक्ष हूं। मैंने अधिकारी को बताया कि मैं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल का रिश्तेदार हूं। इस पर BDO ने कहा कि तू चाहे CM का साला बन जा, फिर भी तेरा काम नहीं होगा।

Related posts

एन.आई.आई.एल.एम. विश्वविद्यालय में नई मैनेजमेंट द्वारा कानूनी साक्षरता संगोष्ठी का आयोजन, मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिला बार एसोसिएशन प्रधान वेद प्रकाश ढुल

The Haryana

Single Use Plastic BAN : 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक की 19 चीजों पर प्रतिबंध

The Haryana

कैथल में कोहरे में एक साथ 8 वाहनों की टक्कर ,एक कार को लगी आग , पुलिस की गाड़ी भी हादसे से बची, कई व्यक्ति घायल

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!