The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीराजनीतिहरियाणा

सर्व समाज की उम्मीदवार अनीता ढुल का जनसमर्थन अभियान जोरों पर, जनता से आशीर्वाद की अपील

कलायत ( गगन थिंद )  हल्के की सर्व समाज की सांझी उम्मीदवार अनीता ढुल बढ़सीकरी ने आज एक बड़ा जनसमर्थन अभियान चलाते हुए दुमाड़ा, सेगा, सिसमौर, सिसला, सौंगल, नंदकरण माजरा, कोटड़ा, काकौत, प्योदा गांवों का दौरा किया। इस दौरान उनका हर गांव में भव्य स्वागत हुआ। उन्हें पगड़ी पहनाकर और फूल मालाओं से सम्मानित किया गया, और डीजे की धुनों के बीच ग्रामीणों ने गर्मजोशी से उनका अभिनंदन किया। अनीता ढुल को हर गांव में 36 बिरादरी के लोगों का तन, मन और धन से समर्थन मिलने का आश्वासन मिला। उन्होंने जनता से 15 वर्षों की सेवा के बदले केवल आशीर्वाद मांगा और कहा कि जब जनता महामारी के दौरान मुश्किलों से जूझ रही थी, तब भाजपा, इनेलो, कांग्रेस और जेजेपी के नेताओं ने अपने दरवाजे बंद कर दिए थे, हमने उस समय दिन-रात सेवा की, महामारी की परवाह न करते हुए जनसेवा को अपना मिशन बनाया, अब चुनाव में सभी दलों के नेता झूठे सपने दिखाने के लिए और झूठे वायदों का पुलिंदा लेकर अब जनता को बहकाने का काम कर रहे हैं परन्तु जनता इन दलों के झूठे वादों में फंसने वाली नहीं है। अनीता ढुल ने आगे कहा कि इस बार कलायत की जनता अपनी बेटी को आशीर्वाद देकर चंडीगढ़ भेजने का संकल्प ले चुकी है। उनका विश्वास है कि जनता का समर्थन उन्हें एक निर्णायक बढ़त दिलाएगा, और वह अपनी सेवाओं के दम पर इस चुनाव में जीत हासिल करेंगी। ग्रामीणों का जोश और अनीता ढुल की स्पष्ट अपील ने चुनावी माहौल को गर्म कर दिया है। उनका यह जनसंपर्क अभियान उनकी सशक्त छवि को और मजबूत कर रहा है और हर जगह से उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है।

अनीता ढुल ने कलायत अनाज मंडी में स्व. घासी राम नैन को अर्पित की श्रद्धांजलि

कलायत से सर्व समाज की उम्मीदवार अनीता ढुल ने आज कलायत अनाज मंडी में प्रसिद्ध किसान नेता स्वर्गीय घासी राम नैन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर ढुल ने स्व. घासी राम नैन की किसान हितों के लिए किए गए संघर्ष और उनके योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि किसान नेता स्व. घासी राम नैन का जीवन किसानों की सेवा और उनके अधिकारों के लिए लड़ने के लिए समर्पित था। उनका संघर्ष और त्याग हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा। इस मौके पर अनीता ढुल के साथ बड़ी संख्या में किसान और स्थानीय ग्रामीण भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि स्व. नैन द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर वे किसानों के हक के लिए हमेशा खड़ी रहेंगी और उनका संघर्ष जारी रहेगा

Related posts

सरकारी स्कूलों की सुपर 100 परीक्षा का शेड्यूल जारी, 4 जून को होगी प्रवेश परीक्षा

The Haryana

पंजाब में डीएपी खाद सैंपल फेल होने का मामला, कृषि मंत्री ने सीएम को भेजी रिपोर्ट

The Haryana

झज्जर में नाके पर पुलिसकर्मियों पर फायरिंग ,पीछा करने पर किए कई राउंड फायर

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!