पंजाब विधानसभा चुनाव पहले सोशल मीडिया पर चल रही नोटा का बटन दबाने की बात का डेरा प्रबंधन ने खंडन किया है। डेरे की अधिकारिक राजनीतिक विंग और प्रबंधन ने साध-संगत से ऐसी अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। डेरे की राजनीतिक विंग की ओर से अब तक अधिकारिक रूप से किसी को समर्थन देने की घोषणा नहीं की गई है। उम्मीद है शुक्रवार या शनिवार देर शाम तक संदेश जारी हो जाएगा।
डेरा प्रबंधन की ओर से जारी अधिकारिक संदेश में कहा गया है कि चुनाव से ठीक पहले कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए साध-संगत को भ्रमित करने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। डेरा प्रबंध समिति ने कहा है कि कुछ लोग शाह सतनाम ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग की वर्दी पहनकर गुरमीत राम रहीम सिंह के हवाले से नोटा का बटन दबाने की बात कह कर सोशल मीडिया में ऑडियो और वीडियो मैसेज के जरिये अफवाह फैला रहे हैं, जोकि बिल्कुल गलत है। उन्होंने साध-संगत से आह्वान किया है कि उन्हें किसी भी प्रकार की अफवाहों में नहीं आना है।
समर्थन को लेकर शुक्रवार या शनिवार शाम तक जारी हो सकता है संदेश
पंजाब में मतदान रविवार को होना है। इसके लिए डेरे की राजनीतिक विंग के पदाधिकारियों ने पूरे पंजाब से फीडबैक ले लिया है। हालांकि डेरामुखी से भी अभी तक चर्चा और मंथन की पुष्टि नहीं है लेकिन सूत्र बताते हैं कि डेरामुखी की इन सब पर नजर है और राजनीतिक विंग उनके संपर्क में है। डेरे की ओर से चुनाव से दो दिन पहले किसी भी प्रत्याशी या पार्टी के समर्थन में मतदान की अपील की जानी है। इसलिए कहा जा रहा है कि ये संदेश शुक्रवार शाम या शनिवार शाम तक जारी हो जाएगा।