The Haryana
All Newsदेश/विदेशनई दिल्ली

पंजाब – सीएम चन्नी के भतीजे के ठिकानों पर छापे, अवैध रेत खनन का है मामला; मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज

नई दिल्ली | पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है. अवैध खनन मामले में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे समेत कई लोगों के ठिकानों पर जांच एजेंसी ने छापा मारा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार सुबह भुपिंदर सिंह हनी के घर समेत राज्य के 10 अलग-अलग ठिकानों की तलाशी ली गई. ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज कर लिया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा है कि मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया गया है कि और सीयासी कनेक्शन वाले कई लोगों की जांच की जा रही है. खास बात है कि पंजाब के चुनाव में अवैध रेत खनन का मुद्दा गरम रहता है. पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी सत्तारूढ़ दल कांग्रेस पर अवैध रेत खनन से जुड़े होने के आरोप लगा चुके हैं.

सिंह ने आरोप लगाए थे कि कांग्रेस सांसदों के तार रेत के अवैध कारोबार से जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा था, ‘अगर मैं नाम लेना शुरू करूंगा, तो मुझे ऊपर से शुरुआत करनी होगी.’ सिंह ने यह भी बताया था कि उन्होंने कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी विधायकों के इन धंधे में शामिल होने की जानकारी दी थी. कैप्टन ने बीते साल सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद चन्नी को प्रदेश की कमान सौंपी गई थी.

पंजाब में सत्ता हासिल करने की कोशिश में जुटी आम आदमी पार्टी भी लगातार अवैध रेत खनन के मुद्दे को लेकर चन्नी सरकार पर हमलावर है. पार्टी ने सीएम चन्नी पर अपने क्षेत्र में अवैध खनन के आरोपों को लेकर भी निशाना साधा था.

Related posts

हरियाणा में BJP के खिलाफ सबसे बड़ी बगावत, सावित्री जिंदल की टिकट कटा तो ने निर्दलीय लड़ने का ऐलान किया

The Haryana

आग लगने से सात गांवों में जली गेहूं की फसल, गाड़ियों की कमी से दमकल विभाग को आई दिक्कत

The Haryana

खुले में कचरे डाले जाने से आस पास के किसानों को हो रही है परेशानी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!