गुहला-चीका में बस सड़क पर ही बन अस्थाई बस स्टॉप की तरफ मुड़ रही थी कि सामने से मोटरसाइकिल सवार आ गए और टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों घायलों को गुहला के सामान्य अस्पताल पहुंचाया, जहां जोगिंद्र की मौत हो गई जबकि मनदीप को चंडीगढ़ रेफर किया।
गुहला-चीका में गोशाला के पास कैथल रोड पर मोटरसाइकिल सवारों की पंजाब रोडवेज की बस के साथ टक्कर हो गई। इस सडक़ दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार चीका के वार्ड नंबर 14 निवासी 48 वर्षीय जोगिंद्र की मौत हो गई। जबकि उसकी मोटरसाइकिल पर सवार 30 वर्षीय मनदीप घायल हो गया।
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार
मिली जानकारी अनुसार बस सडक़ पर ही बन अस्थाई बस स्टॉप की तरफ मुड़ रही थी कि सामने से मोटरसाइकिल सवार आ गए और टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों घायलों को गुहला के सामान्य अस्पताल पहुंचाया, जहां जोगिंद्र की मौत हो गई जबकि मनदीप को चंडीगढ़ रेफर किया। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा उसके परिजनों को सौंप दिया है।
जांच अधिकारी के अनुसार
चीका थाना के जांच अधिकारी एएसआई मनबीर ङ्क्षसह ने बताया कि चीका में गोशाला के पास हुई सडक़ दुर्घटना में जोगिंद्र की मौत हो गई है। जबकि मनदीप घायल है। केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।