The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़सीवनहरियाणा

गुहला -चीका मे पंजाब रोडवेज की बस ने दो मोटरसाइकिल सवारों को मारी टक्कर ; एक की मौत हो गई

गुहला-चीका में बस सड़क पर ही बन अस्थाई बस स्टॉप की तरफ मुड़ रही थी कि सामने से मोटरसाइकिल सवार आ गए और टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों घायलों को गुहला के सामान्य अस्पताल पहुंचाया, जहां जोगिंद्र की मौत हो गई जबकि मनदीप को चंडीगढ़ रेफर किया।

गुहला-चीका में गोशाला के पास कैथल रोड पर मोटरसाइकिल सवारों की पंजाब रोडवेज की बस के साथ टक्कर हो गई। इस सडक़ दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार चीका के वार्ड नंबर 14 निवासी 48 वर्षीय जोगिंद्र की मौत हो गई। जबकि उसकी मोटरसाइकिल पर सवार 30 वर्षीय मनदीप घायल हो गया।

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार

मिली जानकारी अनुसार बस सडक़ पर ही बन अस्थाई बस स्टॉप की तरफ मुड़ रही थी कि सामने से मोटरसाइकिल सवार आ गए और टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों घायलों को गुहला के सामान्य अस्पताल पहुंचाया, जहां जोगिंद्र की मौत हो गई जबकि मनदीप को चंडीगढ़ रेफर किया। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा उसके परिजनों को सौंप दिया है।

जांच अधिकारी के अनुसार

चीका थाना के जांच अधिकारी एएसआई मनबीर ङ्क्षसह ने बताया कि चीका में गोशाला के पास हुई सडक़ दुर्घटना में जोगिंद्र की मौत हो गई है। जबकि मनदीप घायल है। केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

Related posts

करनाल में अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर छापामारी, लिंगानुपात में जिला 12वें स्थान पर

The Haryana

बस जल्दी चलाने को कहा तो यूपी रोडवेज के कंडक्टर ने बुजुर्ग सिख को पीटा

The Haryana

भ्रष्टाचार मामले में डीसी के निर्देश पर तत्कालीन सचिव, योजना प्रभारी व पार्षदों सहित आठ के खिलाफ केस दर्ज

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!