The Haryana
हरियाणा

बहादुरगढ़ व बादली के 17 गांवों से निकलेगी रेलवे कोरिडोर की लाइन, सिविल वर्क के लिए खुलेगा 175 करोड़ का टेंडर

बहादुरगढ़ | बहादुरगढ़ की लाइफ लाइन बनने वाले केएमपी के साथ सेकंट लाइफ लाइन बनने जा रही कुंडली मानेसर पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे के एक हिस्से में सिविल वर्क को लेकर 19 जनवरी को 175 करोड़ का टेंडर खुलने जा रहा है। वहीं, बहादुरगढ़ व बादली के 17 गांवों की जमीनों के अधिग्रहण को लेकर फाइनल नोटिफिकेशन जारी हो गया है। अब जल्द ही यहां के गांवों की जितनी भी जमीन का अधिग्रहण किया चुका है उनके रेट तय होने हैं। इसके बाद मुआवजा दिया जाएगा।

इस रेलवे काेरिडोर के लिए बादली के मुंडाखेड़ा, इस्माइलपुर, देवरखाना, ललंंगरपुर, बादली, गुभाना, माजरी व बुपनिंया के साथ-साथ बहादुरगढ़ के दाबौदा, मांडाैठी, आसौदा, जाखौदा, खेती जसौर, जसौख खेड़ी, निलोठी व महंदीपुर की जमीनों पर रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। इसके बाद बहादुरगढ़ से पलवल के बीच प्रस्तावित हरियाणा आर्बिटल रेल कॉरिडोर (एचओआरसी) के निर्माण के लिए टेंडर की बिड खोली जाएगी। जिसमें मानेसर में काम होना है। इसके बाद इस लाइन के लिए निर्माण जल्द शुरू हो जाएगा।

हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (एचआरआईडीसी) ने प्रथम चरण के प्रायरिटी सेक्शन के सिविल वर्क के लिए 175 करोड़ का टेंडर लगा दिया है। प्रथम चरण के प्रायरिटी सेक्शन में कॉरिडोर पर प्रस्तावित मानेसर स्टेशन से दिल्ली-रेवाड़ी मार्ग पर स्थित पातली रेलवे स्टेशन तक मिट्टी के भरत, स्टेशन भवन, पुल निर्माण, रिटेनिंग वाल आदि का निर्माण किया होगा।

यह टेंडर 19 जनवरी को खुलेगा। वैसे पूरी परियोजना पर 5556 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके तैयार होने से फरीदाबाद, गुड़गांव, झज्जर व सोनीपत समेत चार जिलों को सीधा फायदा होगा। पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अम्बाला, यमुनानगर, पंचकूला और चंडीगढ़ व पंजाब के लोगों को भी सुविधा मिलेगी।

कॉरिडोर की सेवाएं शुरू होने से ये मिलेंगी सुविधाएं
1. सेमी हाईस्पीड सब-अर्बन पर 160 किमी प्रति घंटा गाड़ियों की स्पीड होगी।
2. दिल्ली को बाईपास करते हुए इस रेल मार्ग पर शताब्दी, सुपरफास्ट जैसी ट्रेनें चलेंगी।
3. सालाना 40 लाख यात्री सफर कर सकेंगे
4. सालाना 60 लाख टन माल ढुलाई करने के लिए प्रोजेक्ट डिजाइन किया।
5. यह लाइन गुड़गांव से रेलगाड़ियों व मालगाड़ियों को दिल्ली के बाहर से चंडीगढ़ तक जाएंगी।
7. रेल लाइन के दोनों ओर एनसीआर क्षेत्र में मल्टी मॉडल हब विकसित हो सकेगा।
6. इस नए रास्ते से यात्रा के समय में बहुत बचत होगी।
8. यह रेल मार्ग राज्य के सभी प्रमुख औद्योगिक शहरों को जोड़ने वाला होगा।

सवा साल में निर्माण कार्य पूरा होगा
टेंडर खुलने के साथ ही रेलवे लाइन बिछाने और अन्य आवश्यक निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है। ठेका लेने वाली कंपनी को यह काम सवा साल में पूरा करना होगा। इसके साथ-साथ, गुड़गांव के बाद झज्जर जिले के 17 गांवों की जमीन अधिग्रहण करने के लिए अंतिम अधिसूचना जारी हो चुकी है। बहादुरगढ़ एसडीएस भूपेंद्र सिंह ओर से तैयार अंतिम अधिसूचना का मसौदा रेलवे मंत्रालय को भेजा गया है। जमीन अधिग्रहण की अंतिम अधिसूचना 20-ई के अनुसार जमीन अधिग्रहण का कार्य शीघ्र शुरू होना है।

डिजाइन पर चल रहा विचार
रेल कॉरिडोर की लाइन को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-9 (एनएच-9) व दिल्ली-रोहतक रेल लाइन को क्राॅस करने के लिए एचआरआइडीसी की ओर से एलीवेटिड ट्रैक बनाया जाएगा। एनएच-9 के पास बनने वाले इस जंक्शन के कारण केएमपी के एंट्री-एग्जिट व एनएच-9 के डिजाइन में भी फेरबदल हो सकता है। इसके लिए हरियाणा राज्य औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी), भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और एचआरआईडीसी के अधिकारियों के बीच इस फेरबदल वाले डिजाइन पर विचार-विमर्श किया जा रहा है।

इन मार्गों पर 14 नए स्टेशन बनेंगे
इस लाइन पर 14 नए रेलवे स्टेशन बनेंगे और तीन वर्तमान स्टेशन रहेंगे। न्यू पलवल, सिलानी, सोहना, धुलावट, चंदला डूंगरवास, मानेसर, न्यू पाटली, बाढ़सा, देवरखाना, बादली, मांडौठी, जसौरखेड़ी, खरखौदा, तुर्कपुर और हरसाना कलां स्टेशन बनेंगे। बहादुरगढ़ के उद्योगों को इस लाइन से भारी लाभ होगा।

प्रधानमंत्री करेंगे इसका शिलान्यास
फैक्ट्री संंचालक इमेश गुप्ता ने कहा कि अभी तक बहादुरगढ़ के फैक्ट्री संचालक दिल्ली में रहते हैं। वहीं, पर अपना मुख्यालय खोले हुए हैं पर रेल की सुविधा भी बनने से यहां का विकास होगा। यहां पर कार्यालय खुल जाएंगे। रेललाइन 130 किलोमीटर लंबी होगी। सोहना व मानेसर और सोनीपत जिले से खरखौदा की आईएमटी तक माल की ढुलाई में आसानी हो जाएगी। यह रेललाइन केएमपी के साथ 150 से 200 फीट चौड़े स्थान पर तैयार होनी है। माना जा रहा कि अप्रैल तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका शिलान्यास करेंगे।

हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर के प्रथम चरण में प्रायरिटी सेक्शन का टेंडर 19 को खुलने की संभावना है। यह टेंडर मानेसर स्टेशन से मौजूदा पातली रेलवे स्टेशन तक सिविल वर्क के लिए लगाया गया है। टेंडर होते काम शुरू कर दिया जाएगा। -अभिषेक दास, डीजीएम

जमीन के अधिग्रहण को लेकर फाइनल नोटिफिकेशन जारी हो गया है। अब रेट के बाद मुआवजे की तैयारी है। जल्द ही इस योजना के पूरा होने पर बहादुरगढ़ के लोगों को नई सुविधाएं मिलेगी, जिसका इंतजार था। – भूपेंद्र सिंह, एसडीएम, बहादुरगढ़

Related posts

झज्जर में रेवाड़ी के वृद्ध की मौत: होटल में करता था काम, छुछकवास रोड पर अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

The Haryana

प्रदेश में लगी विकास कार्यों की झड़ी ; विकास कार्यों को अमली जामा पहनाने के लिए किए जा रहे हैं करोड़ रुपये खर्च- 2968 लाख रुपये से अधिक की परियोजनाओं का किया शिलान्यास

The Haryana

राजकीय आईटीआई में रविवार के दिन दाखिले के लिए 7106 आवेदन पहुंचे

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!