The Haryana
All Newsहरियाणा

पांच लाख के नकली नोट के साथ राजस्थान निवासी गिरफ्तार, अदालत में होगा पेश

हिसार एसटीएफ ने अर्बन एस्टेट एरिया में देर रात एक युवक के पास से पांच लाख रुपये की नकली करेंसी बरामद की। पकड़ा गया आरोपी मुकेश राजस्थान का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ अर्बन एस्टेट पुलिस थाना में केस दर्ज करवाया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। दोपहर बाद आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

एसटीएफ टीम इंचार्ज इंस्पेक्टर विजेंद्र ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि राजस्थान का रहने वाला युवक पांच लाख रुपये की नकली करेंसी लेकर आ रहा है। सूचना के आधार पर शहर में कई जगह नाकेबंदी की गई। रात को अर्बन एस्टेट एरिया में शक के आधार पर एक गाड़ी की तलाशी ली तो उसके अंदर से पांच लाख रुपये की नकली करेंसी बरामद हुई। जिसमें पांच सौ, दो सौ और 100 के नकली नोट थे। आरोपी मुकेश ने पूछताछ में बताया कि शहर के अंदर ही ये नकली नोट चलाने थे। अभी आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

Related posts

फतेहाबाद के अस्पताल में महिला से छेड़छाड़:एक्स-रे कराने आई विवाहिता से अश्लील हरकत करने वाले को भगाया; पुलिस ने केस दर्ज कर किया काबू

The Haryana

हरियाणा में युवक की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार हमलावरों ने की फायरिंग., परिजनों ने हाईवे जाम किया

The Haryana

इंडियन स्‍टूडेंट्स की  विदेश में पढ़ाई के लिए लगती है लंबी लाइन, पाकिस्‍तान भी शामिल है लिस्‍ट में

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!