हरियाणा के यमुनानगर में राजपूत समाज के सैकड़ों लोगों ने आज सम्राट मिहिर भोज के नाम के आगे गुर्जर शब्द लगाए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया। राजपूत समाज ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल, शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर व कैथल के विधायक लीलाराम गुर्जर का पुतला जलाकर विरोध जताया है।
क्षत्रिय महासभा प्रधान संजीव चौहान ने कहा कि आज का यह प्रदर्शन उन लोगों के खिलाफ है, जिन्होंने इतिहास के साथ छेड़छाड़ की है। उसका खामियाजा आज दो कोम के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। एक क्षत्रिय समाज तो दूसरी कोम गुर्जर है। सम्राट मिहिर भोज के नाम पर भाजपा के लोग जो राजनीति कर रहे हैं, वह सरासर निंदनीय है। इसकी जितनी निंदा की जाए उतनी ही कम है।
राजपूत समाज के लोगों ने प्रदर्शन के बाद लघु सचिवालय में पुतला दहन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही डीसी राहुल हुड्डा काे सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया। मांग की गई कि सम्राट मिहिर भोज के नाम के आगे से गुर्जर शब्द हटाया जाए।
प्रदर्शन कर रहे राजपूत समाज के सैकड़ों लोगों ने बीजेपी सरकार मुर्दाबाद, हरियाणा सरकार मुर्दाबाद, मनोहर लाल मुर्दाबाद, मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री और कैथल विधायक के मुर्दाबाद के नारे लगा कर रोष जताया।