कर्नाटक चुनाव में जीत के बाद पहली बार बुधवार देर शाम को कैथल शहर में पहुंचने पर राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। देर रात को किसान भवन में अभिनंदन समारोह में सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी रोजाना उनकी बेईज्जती कर रही है लेकिन पीढ़ी दर पीढ़ी चल रही पैसे इकट्ठे करने की हवस के कारण दुष्यंत सरकार से चिपटे बैठा है।
चुनाव से पहले कहते थे मनोहरलाल खट्टर को जमुना पार भेजेंगे लेकिन दोनों भाई मनोहरलाल की गोदी में बैठे हुए हैं। उन्होंने बताया कि नीतिगत तरीके से चुनाव लड़ने के कारण कर्नाटक में कांग्रेस की जीत हुई है। ये एक प्रांत की जीत नहीं है, देश में राजनीति की करवट का संकेत है। इस चुनाव से साफ है कि यह मोदी सरकार को नकार देने का संकेत है।
लोग मोदी व मनोहरलाल की मीठी गोलियों से तंग आ चुके हैं। हरियाणा की जनता बदलाव चाहती है। कुछ नेताओं को लगता है कि जनता उन्हें सत्ता सौंपना चाहती है लेकिन यह उनकी गलतफहमी है। जनता उन्हें अपना एजेंडा सौंपना चाहती है। सुरजेवाला ने कहा कि ये लड़ाई मुख्यमंत्री या मंत्री बनने की नहीं है व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई है।