The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारराजनीतिसरकारी योजनाएंहरियाणा

रणदीप सुरजेवाला लगातार कैथल भाजपा खेमे में कर रहे है सेंधमारी

गांव पाडला के सरपंच रामभज सैंसी, सतपाल सैंसी ठेकेदार, समस्त उधम सिंह कॉलोनी, भाजपा आई टी सैल सदस्य, डकौत समाज व सैंसी समाज के सैंकड़ो साथियों ने की कांग्रेस ज्वाईन

कैथल, (ऋचा धीमान )
रणदीप सुरजेवाला के चुनावी रफ़्तार का अभियान इस कद्र चल रहा है कि आए दिन भाजपा, जजपा व इनैलो के नेता कांग्रेस पार्टी ज्वाईन कर रहे हैं। इसी क्रम में आज फिर कैथल में भाजपा से सैंकड़ो सदस्यों ने रणदीप सुरजेवाला क़ो अपना समर्थन दिया।

▪️गांव पाडला के सरपंच रामभज, सतपाल सैसी ठेकेदार, रिसाला, सोमपाल, राजबीर, चैनमैन, बलराम, सत्यवान, कृष्ण, सुभाष,विकास, शौकी, हुकमा, विकास, पंकज, देशराज, अमन, विकास,कुलदीप, कर्मबीर सहित सैसी समाज के सैंकड़ो साथियों ने रणदीप सुरजेवाला क़ो समर्थन दिया।

▪️कैथल शहर की उधम सिंह कॉलोनी ने भी किया रणदीप सुरजेवाला का समर्थन। उधम उधम सिंह कॉलोनी प्रधान दिपेन्द्र कोहली, विक्की वर्मा, हन्नी वर्मा, कृष्ण वर्मा, कृष्ण वर्मा, ओम प्रकाश गोगिया, नवनीत नांदल,लक्की मल्होत्रा, साहब सिंह सहित समस्त उधम सिंह कॉलोनी ने कांग्रेस क़ो समर्थन दिया।

▪️नानकपुरी कॉलोनी निवासी भाजपा आई टी सैल सदस्य विक्की धीमान ने भी रणदीप सुरजेवाला का हाथ थामा।

▪️डकौत समाज के समस्त साथियों ने भी रणदीप सुरजेवाला क़ो समर्थन दिया।

रणदीप सुरजेवाला ने सभी साथियों क़ो कांग्रेस का पटका पहनाकर कांग्रेस पार्टी ज्वाईन करवाई और पार्टी में मान सम्मान देने का वायदा किया। सुरजेवाला ने कहा कि इलाके की तरक्की व विकास क़ो बढ़ाने क़ो लेकर सभी साथियों के साथ मिलकर साथ चलेंगे व आगे बढ़ेंगे।

Related posts

सीईआईआर पोर्टल पर दें सकते है अपने गुम या चोरी हुए मोबाइल की जानकारी

The Haryana

सरपंचों,नगर पार्षदों व जिला पार्षदों के बाद अब 19 ब्लॉक समिति मेंबरों व नंबरदार एसोसिएशन ने दिया भाजपा क़ो बहुत बड़ा झटका,कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य सुरजेवाला क़ो दिया अपना समर्थन

The Haryana

परिचालक के सिर से गुजरा ट्रक का टायर: गाड़ी के नीचे सोया था; ड्राइवर को पता नहीं था और उसने वाहन स्टार्ट कर दिया

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!