The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारखेत-खलिहानचंडीगढ़वायरलसीवनहरियाणा

किसान सम्मेलन में रणदीप सुरजेवाला ने की शिरकत, कहा भाजपा-जजपा का डीएनए किसान व मजदूर विरोधी

जाट धर्मशाला में कांग्रेस ने रविवार को किसान सम्मेलन आयोजित किया। जाट धर्मशाला प्रबंधक समिति की अगुवाई में आयोजित सम्मेल में कांग्रेस महासचिव व राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। समिति ने मुख्यातिथि सुरजेवाला का पगड़ी पहनाकर व किसानों ने हल भेंट कर सम्मान किया। सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार का डीएनए किसान व मजदूर विरोधी है। सरकार ने फसल व नस्ल को बर्बाद किया है। अब 2024 का चुनाव रोजी-रोटी का चुनाव होगा।

सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री अगर चंद उद्योगपतियों का बैंकों का कर्जा माफ कर सकते है तो देश व प्रदेश के 62 करोड़ किसानों को ऋण माफी क्यों नहीं दे सकते? उन्होंने कहा कि पेट व पीठ एक करके हल जोतने वाले किसानों को उसकी फसल का एमएसपी क्यों नहीं मिल रहा। खाद, दवाओं और उपकरणों पर जीएसटी लगाया जा रहा है।

सरकार 25 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर किसानों से टैक्स के माध्यम से वसूली कर रही है। ऐसे ही देश का युवा दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। हरियाणा के सात लाख 72 हजार युवा कच्ची नौकरी के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। ग्रुप सी की भर्ती कैंसिल करके सरकार ने युवाओं के अरमानों पर पानी फेरा है।

समिति के सभी सदस्यों, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सुदीप सुरजेवाला, आदित्य सुरजेवाला व जाट धर्मशाला में कमरों के लिए दानवीरों को शॉल और सर छोटूराम की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया। जाट धर्मशाला के कमरे निर्माण के लिए लगभग 165 दानवीरों ने एक लाख 11 हजार की राशि दान दी।

Related posts

Haryana Weather Update: हरियाणा में आज बारिश के आसार, गर्मी से मिलेगी राहत

The Haryana

हरियाणा में आम आदमी पार्टी के समर्थन के बिना कोई सरकार नहीं बनेगी, उनसे पांचों गारंटी पूरी करवाना मेरी जिम्मेदारी : अरविंद केजरीवाल

The Haryana

ट्रक से बाइक टकराने से युवक की हुई मौत, साथी घायल

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!